बंगाल में भाजपाइयों को राशन पानी ना देने का सुनाया फरमान ,वेक्सीन को लेकर भी हुयी मनाही ,दुकानदारों तक पहुंची इन लोगो की ब्लैक लिस्ट
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा का मामला अभी थमा भी नहीं है कि टीएमसी की तरफ से एक ऐसा फरमान सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया।
टीएमसी ने कुछभाजपाई की लिस्ट जारी कर के दुकानदारों को चेताया है कि वे इन्हें राशन नहीं बेचे, यहां तक कि चाय बेचने वालों को भी इन भाजपाइयों को चाय पिलाने से मना किया है यह लिस्ट मौखिक आदेश के साथ दुकानदारों तक पहुंचा दी गई है।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने भाजपा के भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष केया घोष के ट्वीट पर ही ट्वीट करके इस मुद्दे को उठाया है दासगुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा तैयार की गई काली सूची अद्वितीय है।
यहां सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं को धर्मनिरपेक्ष न्याय में गैरकानूनी घोषित किया गया है यह मीडिया की और पुलिस की मिलीभगत की आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का आईडिया है स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट करके कहा है कि उन्हें ऐसी खबरें मिली है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन से भी वंचित कर दिया गया है।
बंगाल में भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष के आगोश ने टीएमसी द्वारा जारी लिस्ट ट्वीट की केया ने यह लिखा यह अभूतपूर्व है बिना किसी कारण के यह पाबंदी लगाई गई है यह बंगाल के मौलिक अधिकारों के मजाक के अलावा और कुछ नहीं है।
The blacklist prepared by local unit of ruling party in W Bengal isn’t unique. Being active BJP workers of has been outlawed in the secular inquisition. The idea is to break the morale & the economic backbone of karyakartas, using the cover of media silence & police complicity. https://t.co/CBlbVkZSyn
— Swapan Dasgupta (@swapan55) June 5, 2021
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fX1v06
बंगाल में भाजपाइयों को राशन पानी ना देने का सुनाया फरमान ,वेक्सीन को लेकर भी हुयी मनाही ,दुकानदारों तक पहुंची इन लोगो की ब्लैक लिस्ट
Reviewed by N
on
June 06, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
June 06, 2021
Rating:




No comments: