बॉलीबुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी ' में दिखाई देने वाले है इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी और आयुष्मान खुराना का पहला लुक भी नजर आ गया है।
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मिडिया अकॉउंट से फिल्म 'डॉक्टर जी 'से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है इस फोटो में आयुष्मान खुराना ने व्हाइट कोट पहना हुआ है और उनके हाथ में किताबे है आँखों पर चश्मा लगाए है इस लुक से आयुष्मान पुरे डॉक्टर लग रहे है जिस बुक को उन्होंने हाथ में ले रखी है उस पर लिखा है स्त्री रोग विशेषज्।
इन फोटो को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने केप्शन में लिखा ,'डॉक्टर जी तैयार होकर निकले है ,अब होगी शूटिंग ' ये अनुभूति कश्यप के निर्देशक में बन रही इस कॉमेडी कैंपस ड्रामा में आयुष्मान के साथ रकुल प्रति सिंह रोल करने वाली है।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने बतया है ,फिल्म डॉक्टर जी का ऑब्जेक्ट मेरे दिल के बहुत पास है हम इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कब से कर रहे है और अब ये दिन आ गया है उनका कहना है की में पहली बार स्क्रीन पर डॉक्टर का रोल करने के लिए खुद पर गर्व महसूस कर रहा हु
इस फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रति के साथ शेफाली शाह दिखाई देने वाली है इस फिल्म की शुरआत जंगली प्रोडक्शन के बैनर के साथ हो रही है एक्टर्स की जगली प्रोडक्शन के साथ 3 फिल्म होगी।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TlqKRn
आयुष्मान खुराना ने शेयर किया 'डॉक्टर जी' का फर्स्ट लुक, स्टूडेंट बन कैंपस के घूमते आये नजर
Reviewed by N
on
July 19, 2021
Rating:

No comments: