बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर सिंगर अनु मलिक पर न जाने कितनी ही बार धुन और म्यूजिक चुराने का आरोप लगता रहा है , एक बार फिर से अनु सोशल मीडिया धुन चुराने को लेकर अनु मालिक को ट्रोल किए जा रह हैं.
अनु मालिक को इस बार किसी नए गाने के चलते नहीं बल्कि सालों पहले रिलीज हुई अजय देवगन अभिनीत फिल्म दिलजले के गाने "मेरा मुल्क मेरा देश" को लेकर अनु मालिक यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं,उस वक़्त फिम के इस गाने को काफी पसंद किया साथ ही आज भी सॉन्ग देशभक्ति से जोड़कर जाता है.
टोकियो ओलंपिक में इजराइल के खिलाड़ी डोल्गोपयात को जिमनास्ट के लिए गोल्ड मेडल मिलने के बाद ही अनु मलिक ट्रोल होने लग गए है , क्योकि ओलंपिक में जिस भी देश के खिलाड़ी को मेडल मिलता है तो उसके सम्मान में देश का नेशनल एंथम बजाया जाता है, इसी के चलते इजराइल के खिलाड़ी के जीतने के बाद वहां का नेशनल एंथम बजाया गया.
जिसे सुनते ही कुछ भारतीयों को यह धुन कुछ जनि पहचानी लगी और गाना याद आ गया,जिसकी धुन इजराइल के नेशनल एंथम से मिलतीहै, बस सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर अनु मलिक को चोर बाने लग गए .
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lqIeav .html
टोक्यो ओलंपिक में खुल गयी बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मालिक की पोल
Reviewed by N
on
August 02, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
August 02, 2021
Rating:





No comments: