टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ' के सीजन जल्द शुरू होने वाला है इस बार यह शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर शुरू होगा ,जिसे 'बिग बॉस ओटीटी 'नाम दिया है ओटीटी प्लेटफार्म पर इस शो को करण जोहर होस्ट करते दिखाई दे रहे है
इस शो के कंटेस्टेंट को मेकर्स धीरे धीरे सामने लाते दिखाई दे रहे है भीते कुछ दिनों में शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट सिंगर नेहा भसीन का नाम सामने आ रहा है और दूसरे कंटेस्टेंट कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान बनी है और अब खबर आ रही है टीवी की एक्टर रिद्धिमा पंडित भी बिग बॉस के घर पहुंचे वाली है
एक प्रोमो के साथ मेकर्स ने वीडियो शेयर किया है इसमें रिद्धिमा अपने लुक से फेन्स को दीवाना बना रही है इस वीडियो में रिद्धिमा का फेस नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके फेन्स उन्हें पहचान गए वीडियो में रिद्धिमा का कहना है बिग बॉस ओटीटी के विनर से बचकर रहतना तुम्हे मुझसे जरुरु प्यार हो जाएगा
ये बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक चलेगा इस ओटीटी को 8 अगस्त में प्लेटफार्म वुट पर स्ट्रीम किया जाएगा 6 हफ्ते तक ओटीटी बिग बॉस में आने के बाद विनर रहने वाले कंटेस्टेंट कलर्स पर आने वाले बिग बॉस का हिस्सा बनेगे टीवी के इस रियलिटी शो को सलमान खाना ही होस्ट करते दिखाई देंगे
वर्कफ़्रंट की बात करे तो रिद्धिमा पंडित ने पाने करियर की शुरुआत एक मोडल से की थी ये 'बहु हमारी रजनीकांता 'से टीवी डेब्यू कर चुकी है इसके अलावा रिद्धिमा 'खतरों के खिलाडी 9 'में भी दिखाई दे चुकी है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VE8CTI
'बिग बॉस की ओटीटी ' लिस्ट में जुड़ा टीवी की खूबसूरत एक्टर्स का नाम ,ये एक्टर्स आएगी नजर
Reviewed by N
on
August 08, 2021
Rating:

No comments: