देश के सबसे बड़े बैंक ने किया चौंकाने वाला खुलासा ,एक साल में इतने अरब रूपये चुराए गए है बैंको से

आरबीआई ने गुरुवार को वित् वर्ष 2018 -19 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। 


इस रिपोर्ट में कहा गया है की बैंको द्वारा धोखाधड़ी की  घटना की तारीख और बैंकों द्वारा इसकी पहचान के बीच औसत अंतराल 22 महीने थावित्त वर्ष में बैंकिंग धोखाधड़ी में 74 फीसदी की बढोतरी हुयी है और इस दौरान कुल 71,543 करोड़ रुपये के बैंकिंग फ्रॉड हुए रिपोर्ट में कहा गया है की देश में चलन में मौजूद मुद्रा 17 फीसदी बढ़कर 21.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 


  हालाँकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की घरेलू मांग घटने से आर्थिक गतिविधिया भी सुस्त हुयी है अर्थव्यवस्था में निजी निवेश बढ़ाने की की बात पर जोर दिया गया है RBI ने कहा है कि IL&FS संकट के बाद एनबीएफसी से वाणिज्यिक क्षेत्र को ऋण प्रवाह में 20 फीसदी की गिरावट आई है। 


 आरबीआई ने कहा है की  IL&FS संकट के बाद एनबीएफसी से वाणिज्यिक क्षेत्र को ऋण प्रवाह में 20 फीसदी की गिरावट आई है आकस्मिक कोष में 1,96,344 करोड़ की राशि बची है आरबीआई ने कहा है की केंद्र सर्कार को अधिशेष कोष से  52,637 करोड़ रुपये देने के बाद रिजर्व बैंक के आकस्मिक कोष में 1,96,344 करोड़ रुपये की राशि बची है। 


 रिपोर्ट में कहा गया है कि कृषि ऋण माफी, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन, आय समर्थन योजनाओं की वजह से राज्यों की वित्तीय प्रोत्साहनों को लेकर क्षमता घटी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




देश के सबसे बड़े बैंक ने किया चौंकाने वाला खुलासा ,एक साल में इतने अरब रूपये चुराए गए है बैंको से देश के सबसे बड़े बैंक ने किया चौंकाने वाला खुलासा ,एक साल में इतने अरब रूपये चुराए गए है बैंको से Reviewed by N on August 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.