पीएम मोदी हर बार नारा देते रहते है की ये नया भारत है ना ये किसी के सामने झुकेगा और डटकर मुकाबला करेगा।
वो नया भारत जो दुनिया के किसी स्वघोषित दादा के आगे झुकता नहीं है बल्कि आंख में आंख डालकर बात करता है उसकी हर नापाक हरकत मुहतोड़ जवाब देता है इसी की एक झलक दिखाई है राष्ट्र्रक्षक भारतीय सेना ने आतंकी मुल्क पाकिस्तानी को चौतरफा पटखनी देने के बाद हिन्द की भारतीय सेना ने आतंकी देख पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब उसके रहनुमा चीन को लेकर भी ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर चीन के होश उड़ जायेंगे।
भारतीय सेना के उप प्रमुख मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाने ने मंगलवार को कहा कि अगर चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 'विवादित क्षेत्र' में 100 बार अतिक्रमण किया है तो भारतीय सेना ने 200 बार ऐसा किया है उन्होंने दावा किया है की चीन ने दोकलाम गतिरोध के समय 'क्षेत्रीय दबंग' की तरह काम किया लेकिन वह असफल रहा।
फ़िलहाल पूर्वी काम के जनरल ऑफिसर कम्नडिंग इन चीएफ़ नरवाने ने कहा की चीन को समझना चाहिए की भारतीय सेना अब वैसी नहीं रही जैसी 1962 में भारत -चीन युद्ध के समय थी कोलकाता में भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स में 'डिफेंडिंग आवर बॉर्डर्स' पर संवाद के दौरान सेना के उप प्रमुख मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाने ने कहा, 'डोकलाम गतिरोध से स्पष्ट संकेत मिला था कि भारतीय सशस्त्र बल कमजोर नहीं पड़े जब वायु सेना प्रमुख और चैंबर की रक्षा उप समिति के सदस्य अरूप राहा ने 1962 के युद्ध से मिले सबक और उसके बाद समस्याओं से निपटने के लिए उठाए गए कदमो के बारे में पूछा गया तो नरवाने ने कहा हम अब 1962 वाली सेना नहीं है।
अगर चीन कहता है की इतिहास मत भूलो तो हमे भी भी यही बात कहनी है उन्होंने कहा कि भारत 1962 से बहुत आगे निकल आया है और 2017 के डोकलाम गतिरोध के दौरान चीन की कोई तैयारी नहीं दिख रही थी नरवाने ने कहा की उन्होंने सोचा की वो क्षेत्रीय दबंग बनकर निकल जायेंगे लेकिन हम दादागिरी से डटे रहे उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी दुश्मन का मुकाबला करने में सक्षम हैं उन्होंने कहा कि डोकलाम में गतिरोध के बाद कुछ गतिविधियों की खबरें सुनने में आई थींअगर उन्होंने 100 बार अतिक्रमण किया है तो हमने 200 बार ऐसा किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
भारतीय सेना ने चीन को दिखा दिया की वो नहीं 1962 का भारत ,ये नया भारत अंदर घुस के मारेगा
Reviewed by N
on
August 29, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
August 29, 2019
Rating:





No comments: