'तोकते ' के बाद दे रहा है एक और तूफान दस्तक ,मौसम विभाग ने दी चेतावनी अगले हफ्ते इन राज्यों में देगा दस्तक

'तोकते' तूफान ने देश में जिस तरह से तबाही मचाई है उसका भी तक  लोग उससे उबर  भी नहीं पाए हैं। 


मौसम विभाग ने एक और तूफान का पूर्वानुमान लगाया है और चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने इसे सुपर साइक्लोन करार दिया है और उसे अगला सप्ताह 23 से 25 मई के बीच पश्चिम बंगाल पहुंचने का अनुमान लगाया है वर्ष 2019 में फानी ( Fani), 2020 में एंफन (Amphan), 2021 में टाक्टे (Tauktae) और अब याश (Yash)।  अरब सागर में आए टाक्टे ने  गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों को तबाह कर दिया। 


 गुजरात में तूफान तोकते की वजह से तो यहां से 40 लोगों के मारे जाने की खबर थी वही महाराष्ट्र में 6 लोगों की जान चली गई 25 मई तकइस नए चक्रवात के कारण ओडिशा ,पश्चिम बंगाल और इससे जुड़े असम और मेघालय में बारिश हो सकती है इनमें से कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है बारिश की तीव्रता लगातार बढ़ेगी  ऐसी जानकारी मौसम विभाग ने दी है। 



मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह  बंगाल की खाड़ी में यह आने वाला है चक्रवात सुंदरबन के आसपास अपना प्रभाव दिखाएगा इसके बाद यह बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल इसी महीने के दौरान बंगाल व आसपास के इलाकों में तूफान ने तबाही मचाई थी लेकिन इस साल यह तूफान उससे कहीं अधिक शक्तिशाली है। 



 मौसम विभाग के अनुसार तूफान अगले सप्ताह के आखिर तक की एक साइक्लोन में बदल सकता है इसलिए मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 मई को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3f5daJH
'तोकते ' के बाद दे रहा है एक और तूफान दस्तक ,मौसम विभाग ने दी चेतावनी अगले हफ्ते इन राज्यों में देगा दस्तक 'तोकते ' के बाद दे रहा है एक और तूफान दस्तक ,मौसम विभाग ने दी चेतावनी अगले हफ्ते इन राज्यों में देगा दस्तक Reviewed by N on May 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.