टीवी पर पति-पत्नी का रोल कर चुके ये सितारे असल ज़िंदगी में भी है जीवनसाथी,नंबर 1 के बारे में बहुत कम लोग जानते है !!
टीवी पर नज़र आने वाली जोडिया कितनी खूबसूरत लगती है अक्सर हम सोचते है की काश ये असल ज़िंदगी में भी पति-पत्नी होते।

आज हम आपको उन्ही जोड़ियों से मिलवाने जा रहे है जो टीवी पर पति-पत्नी का रोल करते है और असल ज़िंदगी में भी ये पति-पत्नी है।

सबसे पहले बात करते है शरद केलकर की इनकी पत्नी का नाम कीर्ति गायकवाड़ है इन दोनों ने सीरियल 'सात फेरे' में पति-पत्नी का रोल किया था।

हितेन तेजवानी टीवी के पॉपुलर एक्टर है इनकी पत्नी टीवी अभिनेत्री गोरी प्रधान है इन दोनों ने सीरियल 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' में पति-पत्नी का रोल किया था।

विवियन डिसेना और वाहबीज दोराबजी ने सीरियल 'प्यार के एक कहानी' में साथ में काम किया था दोनों ने इसके बाद 2013 में शादी कर ली थी।

राम कपूर टीवी के सबसे महंगे अभिनेता है इनकी पत्नी गौतमी कपूर है दोनों ने सीरियल 'घर एक मंदिर' में पति-पत्नी का किरदार निभाया था।

गुरमीत चौधरी अब फिल्मो में नज़र आने लगे है इनकी पत्नी देबिना टीवी एक्ट्रेस है दोनों ने 'रामायण' में राम और सीता का किरदार किया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
टीवी पर पति-पत्नी का रोल कर चुके ये सितारे असल ज़िंदगी में भी है जीवनसाथी,नंबर 1 के बारे में बहुत कम लोग जानते है !!
Reviewed by N
on
September 03, 2019
Rating:
No comments: