OMG :अपने बच्चे की मौत का बदला कोए इस तरह ले रहे इस शख्स से ,जीना कर दिया है मुहाल

कहा जाता है जानवर और पक्षी किसी को फालतू में परेशान नहीं करते लेकिन मध्य्प्रदेश के रहने वाले केवट के लिए बेजुबान पक्षी परेशानी का सबब बन गए है। 


उनको कौओ ने काफी परेशान कर रखा है केवट जैसे ही घर से बाहर निकलते है कौओ का झुंड उन्हें घेर लेता है और अपनी चोंचों से उन पर हमला कर देता है। 


ये हैरान करने वाली घटना एकदम सही है अब ये सावल उठता है की आखिर कोए ऐसा करते क्यों है और वो केवट के दुश्मन क्यों बन गए है शिवा केवट कहते है की एक जाल में कौए का बच्चा फंस गया था उन्होंने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वो बच्चा उनके हाथो से मर गया और यही से उनके बुरे दिनों की शुरुआत हो गयी। 


वो जब भी घर से बाहर निकलते है कौए का झुण्ड उन्हें घेर लेता है वो कौओ से बचने की काफी कोशिश करते है लेकिन उनके सामने उनका हमला झेलने के आलावा कोई कोई रास्ता नहीं बचा है शिवा केवट कहते हैं कि कौओं को लगने लगा कि लिए मौत के लिए वो जिम्मेदार हैं। 


लेकिन  वो सोचते हैं कि कौए अगर बात कर पाते तो वो जरूर कहते कि उन्होंने बच्चे को बचाने की कोशिश की थी वो हत्यारे नहीं हैं वही कुछ शोधकर्ताओं का कहना है की कौओ की यादास्त काफी  तेज होती है अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें नुकशान पहुंचाता है तो वो उसकी शक्ल यद् कर लेते है और मौका मिलने पर उसे परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PCWKO3
OMG :अपने बच्चे की मौत का बदला कोए इस तरह ले रहे इस शख्स से ,जीना कर दिया है मुहाल OMG :अपने बच्चे की मौत का बदला कोए इस तरह ले रहे इस शख्स से ,जीना कर दिया है मुहाल Reviewed by N on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.