कहते है की प्यार अँधा होता है इस उम्र की कोई सीमा नहीं होती है ना हो कोई रंग रूप देखा जाता है ऐसा ही कुछ साबित किया है बॉलीवुड के इन एक्टर और एक्ट्रेस ने।
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने खुद से कम उम्र के लड़को से शादी की है आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो अपने पतियों से काफी बड़ी है।
1 विपाशा बासु :बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है विपासा अपने पति से 3 साल बड़ी है।
2 अमृता सिंह :अमृता सिंह सारा अली खान की माँ और सेफ अली खान की पत्नी है अमृता सेफ अली खान से 12 साल बड़ी है शादी के 13 साल बाद सेफ और अमृता ने तलाक ले लिया।
3 अर्चना पूरण सिंह :कॉमेडी सीरियल की जज अर्चना पूरण सिंह ने परमीत सेठी से शादी की है अर्चना अपने पति से 7 साल बड़ी है।
4 नम्रता शिरोडकर :बॉलीवुड एक्ट्रेस नमृता शिरोडकर ने साऊथ के सुपर स्टार से महेश बाबू से शादी की है नमृता महेश बाबू से 4 साल बड़ी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस पति के सामने लगती है बूढ़ी,नम्बर दो तो है पति से 12 साल बड़ी
Reviewed by N
on
September 18, 2019
Rating:
No comments: