करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे सुपरहिट अभिनेत्री रह चुकी है और महंगी भी।
लेकिन अब वो फिल्मो में बहुत ही कम नज़र आती है,बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से तो करिश्मा कपूर की दुश्मनी है लेकिन ये अपनी एक बहन से भी बहुत नफरत करती है।
हम बात कर रहे है रिद्दिमा कपूर की जो रणबीर कपूर की बहन है और करिशम की चचेरी बहन है इन दोनों की बिलकुल भी नहीं बनती है।
ये एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करती है कई सालो से इन दोनों के बीच बातचीत भी बंद है।
ये दोनों एक -दूसरे से इतनी नफरत करती है की एक-दूसरे की शादी में भी शामिल नहीं हुई।
दोनों के बीच दुश्मनी और बढ़ गयी जब रिद्दिमा ने करिश्मा के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव के साथ बिजनेस में हाथ मिला लिया और ज्वेलरी का बिजनेस कर लिया।
रिद्दिमा को सम्पति की बात की जाए तो वो 182 करोड़ की मालकिन है और कई सालों से ‘आर जूलरी’ नाम के ब्रैंड को संभाल रही हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G. तो इस वजह से करिश्मा अपनी इस बहन से करती है नफरत,इतने सालो तक नहीं करी बात !!
Reviewed by N
on
September 18, 2019
Rating:
No comments: