O.M.G.पेट में बच्चा होने के बावजूद अपने पति से मार खाती थी ये अभिनेत्री,परेशान होकर उठाया ये तगड़ा कदम !!

शादी करके अपना घर बसाना हर लड़की की चाहत होती है लेकिन जब शादी के बाद ज़िंदगी नर्क लगने लगे तो। 


ऐसा ही कुछ इस अभिनेत्री के साथ हुआ ये प्रेग्नेंसी में भी अपने पति से मार खाती थी। 


और इस खूबसूरत अभिनेत्री का नाम चाहत खन्ना है और ये टीवी की जानि-मानी अभिनेत्री है। 


इन्होने 2013 में अपने बॉयफ्रेंड फरहान मिर्जा से शादी की थी लेकिन इनकी शादी सिर्फ 5 साल ही चली। 


और परेशान होकर इन्होने अपने पति से साल 2018 में अपने पति से तलाक ले लिया। 


चाहत ने बताया की उनका पति और ससुराल वाले उन पर शक किया करते थे और इसी कारन उनके पति फरहान उन्हें पीटा करते थे। 


और सारी हदे तब पार हो गयी जब प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्हें कमरे में बंद कर पीटा जाता था और इन सब वजहों से चाहत ने तलाक लिया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




O.M.G.पेट में बच्चा होने के बावजूद अपने पति से मार खाती थी ये अभिनेत्री,परेशान होकर उठाया ये तगड़ा कदम !! O.M.G.पेट में बच्चा होने के बावजूद अपने पति से मार खाती थी ये अभिनेत्री,परेशान होकर उठाया ये तगड़ा कदम !! Reviewed by N on November 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.