अब जाके खुला राज की सनी देओल ने 16 साल तक क्यों नहीं की शाहरुख खान से बात ,खुद सनी देओल ने खोला इसका राज

सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के नाम से जाने जाते है उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्मे दी है आपको बता दे की फिल्मो में एक्शन करने वाले सनी असल जिंदगी में काफी शांत स्वभाव के है। 


 लेकिन गुस्सा नए पर वो उतने ही खतरनाक हो जाते है जितने वो फिल्मो में दिखाई देते है सनी देओल के गुस्से का पता इस बात से लगाया जा सकता है की उन्होंने शाहरुख खान से पिछले 16 साल तक बात नहीं की थी साल 2001 में एक इंटरव्यू  के दौरान कहा  था की मैं कभी फिर यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करूंगा। वे अपनी कही हुई बात पर नहीं चलते मेरी उनके साथ अच्छी यादें नहीं है उन्होंने मेरा यकीन तोडा है। 


डर फिल्म के एक सीन की वजह से सनी देओल यश चोपड़ा से काफी नाराज थे जब सनी से पूछा  गया की अपने शाहरुख खान से 16 साल तक बात नहीं की इस पर सनी ने कहा ऐसा नहीं है की मेने बात नहीं की। 


 पता नहीं क्या है में ज्यादा सोशलाइज नहीं करता, किसी से ज्यादा बात नहीं करता कभी हम लोग कही मिले ही नहीं तो बात करने का कोई मतलब ही नहीं है वैसे भी में कभी पार्टी में नहीं जाता ना में फंक्शन में जाता हूँ। 


 हम लोग साथ काम करते है पर किसी से जायदा बात नहीं करता साथ ही जब सनी देओल से पूछा गया कि डर के सेट पर क्या पूरी यूनिट शाहरुख खान से लेकर डायरेक्टर तक उनसे डरे डरे रहते थे, तो इस सवाल के जवाब में सनी देओल ने कहा, खैर उनका डर इसलिए होगा कि उनके अंदर खोट होगा इसके बाद सनी हंसने लगे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


अब जाके खुला राज की सनी देओल ने 16 साल तक क्यों नहीं की शाहरुख खान से बात ,खुद सनी देओल ने खोला इसका राज अब जाके खुला राज की सनी देओल ने 16 साल तक क्यों नहीं की शाहरुख खान से बात ,खुद सनी देओल ने खोला इसका राज Reviewed by N on November 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.