‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने बताया अपना फिटनेस मंत्र,फैंस को दिए फिटनेस टिप !!

जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस करने से मुझे ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ की शूटिंग के दौरान अपने स्टंट करने में मदद मिली”- यह कहना है सिद्धार्थ निगम का। 

Siddharth Nigam

और अपने फैंस को भी उन्होंने कुछ फिटनेस टिप दिए है 

Image result for siddharth nigam instagram pic

आपके लिये फिटनेस क्याि मायने रखता है?

Related image

मेरे लिये फिटनेस सबकुछ है। यह केवल‍ जिम जाना और वजन उठाना भर नहीं है, बल्कि सबको फिट रहना चाहिये और फिट महसूस करना चाहिये। वाकई फिटनेस हर किसी की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है चाहे वह जवान हो या फिर बूढ़ा। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने दिमाग, शरीर और आत्माा को सही रखना बहुत ही जरूरी है। 

आपका फिटनेस मंत्रा क्याा है?

Related image

मेरा फिटनेस मंत्रा है खुद पर भरोसा करो और जिस तरह का भी वर्कआउट करते हों, उसे करें। मुख्या बात है अपनी सीमाओं को पहचानें और अपने फिटनेस के लक्ष्यर को पाने के लिये ज्यानदा से ज्या दा मेहनत करें। मुझे खाना पसंद है और अगर किसी को लगता है कि उन्हें  जो पसंद है खाना सही है तो यह बात भी उतनी ही जरूरी है कि अपने जंक फूड पर नज़र रखें। 

आप अपने दिमाग और शरीर के बीच सेहत का संतुलन किस तरह रखते हैं ?

Related image

मैं फिटनेस का दीवाना हूं और इससे मुझे अपने दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलती है। मैं जिम्ना स्टिक में हूं और इससे मुझे मानसिक संतुष्टि मिलती है। मैं नियमित रूप से जिम्ना स्टिक करती हूं, जिससे मुझे ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ की शूटिंट करने के दौरान अपने स्टंनट खुद करने में मदद मिलती है। फिटनेस के अलावा, डाइट भी महत्वोपूर्ण भूमिका निभाता है, खाने का शौकीन होने के कारण मुझे खाना पसंद है और मैं सही डाइट के साथ अपने वर्कआउट की दिनचर्या को पूरा करने की कोशिश करता हूं, जिससे मेरा शरीर और दिमाग दोनों ही खुश रहते हैं। 

वर्कआउट करने के दौरान आप किस तरह का म्यूकजिक सुनना पसंद करते हैं?

Related image

मुझे हौसला बढ़ाने वाले गाने पसंद हैं, जिससे उत्सादह बढ़ता है और वर्कआउट को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। 

खाने की कोई एक चीज, जिसे खाने से आप खुद को रोक नहीं पाते हैं?

Related image

मुझे पिज्ज़ा  खाना बहुत पसंद है और इसे खाने से खुद को रोक नहीं पाता। इसलिये, अपने चीट डेज के दौरान मैं पिज्ज़ा  खाना नहीं छोड़ता।

अपने फैन्सज और दर्शकों को कोई फिटनेस टिप देना चाहेंगे? 

Image result for siddharth nigam instagram pic

फिटनेस हर किसी के लिये बहुत ही जरूरी है, इसलिये मैं हर किसी को यह सलाह देना चाहूंगा कि कोई भी फिजिकल एक्टिविटी जो आपको पसंद हो जरूर करें। साथ ही यह जरूरी है कि नींद के साथ किसी तरह का समझौता ना करें, क्योंजकि हमारे शरीर को हर दिन 8 घंटे नींद की जरूरत होती है। आप फिट रहने के लिये किसी भी तरह की फिटनेस एक्टिविटी को चुन सकते हैं जैसे जॉगिंग, वॉकिंग या जि‍मिंग।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने बताया अपना फिटनेस मंत्र,फैंस को दिए फिटनेस टिप !! ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने बताया अपना फिटनेस मंत्र,फैंस को दिए फिटनेस टिप !! Reviewed by N on October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.