जन्मदिन स्पेशल :कभी इस एक्टर के प्यार में पागल थी हेमा मालिनी ,लेकिन धर्मेंद्र बन गए थे शादी में रोड़ा
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रही है इस खास मोके पर आज हम आपको हेमा मालिनी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है।
इस किस्से के बारे में कम ही लोगो को पता है हेमा मालिनी ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की है लेकिन क्या आप जानते है धर्मेंद्र से पहले उनकी शादी किसी और एक्टर के साथ होने वाली थी हेमा मालिनी के घर वालो ने उनकी शादी किसी और के साथ तय कर दी थी दोनों की शादी की पूरी तेयारिया भी हो चुकी थी और सब लोग शादी के लिए मद्रास भी पहुंच चुके थे लेकिन एन वक्त पर धर्मेंद्र ने वह पहुंचकर शादी को रुकवा दिया और दोनों की शादी की टूट गयी।
दरअसल हेमा मालिनी ने अपने बायोग्राफी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में इस वाकये के बारे में बताया है. हेमा ने अपने पेरेंट्स से धर्मेंद्र और अपने रिश्तों को छुपाया था इसकी वजह शायद धर्मेंद्र का पहले से शादीशुदा रहना रहा होगा वही जब हेमा के घरवालों को पता चला तो हर कोई इस रिश्ते के खिलाफ हो गया घरवालों ने हेमा मालिनी की धर्मेंद्र से मिलने पर रोक लगा दी।
उन दोनी हेमा मालिनी जितेंद्र के साथ दो फिल्मे कर रही थी दोनों में काफी अच्छी दोस्ती भी थी हेमा के घरवालों ने जितेंद्र के साथ उनकी शादी फिक्स कर दी जीतेंद्र के दिल में शुरुआती दौर में हेमा के लिए फीलिंग्स थींउन्होंने हेमा से जाहिर भी की थीं लेकिन बाद में ये दोनों सिर्फ दोस्त ही रहे वही घरवालों के कहने पर दोनों शादी के लिए राजी हो गए और दोने के परिवार शादी के लिए मद्रास भी पहुंच गए।
वही धर्मेंद्र भी उनकी शादी में पीछे -पीछे पहुंच गए धर्मेद्र को वहां देख हेमा मालिनी के पिता नाराज भी हुए थे लोगो ने धर्मेंद्र को वहां से चले जाने के लिए कहा लेकिन वो हिले नहीं काफी बहस के बाद आखिरकार धर्मेंद्र और हेमा को अकेले में बात करने की अनुमति मिलीजीतेंद्र और हेमा की फैमिली बाहर खड़ी इंतजार कर रही थी वहीं हेमा जैसे ही बाहर निकलीं उनके चेहरे से साफ जाहिर था कि वो बहुत रोई हैं।
बाहर आते ही उन्होंने शादी से इंकार कर दिया हेमा के इस फैसले से जितेंद्र काफी नाराज हुए थे बाद में जितेंद्र की शादी उनकी गिलरफ्रेंड शोभा स हुई और हेमा की धर्मेंद्र से।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
जन्मदिन स्पेशल :कभी इस एक्टर के प्यार में पागल थी हेमा मालिनी ,लेकिन धर्मेंद्र बन गए थे शादी में रोड़ा
Reviewed by N
on
October 16, 2019
Rating:

No comments: