17 अक्टूबर को पुरे देश में करवाचौथ मनाई जाएगी इस वजह से जहा देखो वहां करवाचौथ की धूम मची हुयी है ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है।
ऐसे में पिछले साल की सुपर हिट फिल्म 'धड़क 'से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जहान्वी कपूर और ईशान खटटर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है।
इस वीडयो में आप देख सकते है जहान्वी ईशान को छलनी से देखती नजर रही है इतना ही बल्कि वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का करवाचौथ वाला गाना भी सुनाई दे रहा है बता दे की यह वीडियो जी टीवी के शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल के सेट का है जहा जहान्वी कपूर और ईशान खटटर हाल ही में पहुंचे थे।
इस दौरान दोने ने साथ में खूब मस्ती की ऐसे नाटक किया जैसे दोनों असल में रिलेशनशिप में हो इसके साथ ही दोनों ने बॉलीवुड की बेस्ट ऑस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी राज कपूर और नरगिस को ट्रिब्यूट दिया जाह्नवी और ईशान ने फिल्म 'श्री 420' के फेमस गाने 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर भी बहुत ही प्यारा सा डांस किया।
जहान्वी ने ये प्रोमो सोशल मिडिया पर शेयर किया है जिसके साथ ही उन्होंने ये बताया की ये जी टीवी के शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' का हिस्सा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
OMG :क्या जहान्वी कपूर ईशान खटटर के साथ मना रही है करवा चौथ ,वीडियो देख तो यही लग रहा है
Reviewed by N
on
October 16, 2019
Rating:

No comments: