फिल्म मेकर महेश भट्ट फिल्म 'सड़क 2 'के जरिये निर्देशन की दुनिया में कई सालो बाद कदम रख रहे है।
इस फिल्म में उनकी बेटी आलिया भट्ट और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में है लेकिन इस फिल्म के शूट के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी की महेश भट्ट फुट-फूटकर रोने लगी और उन्हें देख आलिया भी रो पड़ी।
हाल ही दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया की सेट पर एक इमोशनल सीन के दौरान उन्होंने देखा की उनके पापा उनकी परफॉर्मेंस को देखकर रो रहे है तो वह भी भावनाओ पर काबू नहीं रख पायी और रोने लगी आलिया ने आगे कहा की एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया की इमोशनल सीन करते वक्त उनका रोने का कोई इरादा नहीं था।
लेकिन वह रोने लगी इसी बीच उन्होंने देखा की उनके पापा रो रहे है तो वः जोर -जोर से रोने लगी आलिया ने कहा की उन्हें नहीं पता की फिल्म को क्या रेस्पोंस मिलेगा लेकिन वः इस बार से खुश है की इसमें अपने पापा के साथ काम करने और कनेक्ट होने का मौका मिला।
बता दे की सड़क 2 1991 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है ओरिजिनल फिल्म एम् संजय दत्त संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे वहीं सीक्वल में आलिया पूजा और संजय की बेटी के रोल में दिखाई देंगी 'सड़क 2' की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द होगी यह फिल्म 10 जुलाई 2020 को रिलीज होगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
पापा की फिल्म में काम करने के दौरान आलिया भट्ट रोने लगी थी फुट -फुट कर , यहाँ जाने ऐसा क्या हुआ
Reviewed by N
on
October 16, 2019
Rating:

No comments: