ये बाते है आपकी हैप्पिली मैरिड लाइफ की दुश्मन ,ना करे भूकलर भी ये गलतिया

कई कपल्स सालो तक डेट करने के बाद शादी करते है लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियाँ आने लगती है कुछ मामलो में तो रिश्तो में इतनी दरार आ जाती है की बात डिवोर्स तक पहुंच जाती है। 


ऐसी  स्तिथि से बचने के लिए कपल्स को कुछ बातो से बचना चाहिए आज हम आपको बताते है की  रिलेशनशिप में  कोनसी बातो को करने से बचना चाहिए। 


1 अगर आपका कोई एक्स था तो उसके साथ अच्छी फ्रेंडशिप शेयर कर सकती है लेकिन उनके बारे में ज्यादा चिंता करना या ज्यादा डिसकस करना आपके पार्टनर को इनसिक्योर बना सकता है ये झगड़े और फिर रिश्ते में दरार की वजह बन सकता है। 


2 अक्सर मैरिड कपल से ये कहते सुना जाता है छोटी -छोटी लड़ाईया होती रहती है लेकिन क्या आप जानते है ये छोटी -छोटी लड़ाईया धीरे -धीरे कपल्स के प्रति नकारात्मक बनाने लगती है बाद में यही छोटी लड़ाईया बड़ी लड़ाई का रूप ले लेती है और तब तक स्थति को संभालना मुश्किल हो जाता है। 

3 आप अपने पार्टनर की कोनसी बात से नाराज है या आप उनके साथ केसा महसूस कर रहे है या फिर आप किस चीज से परेशान है इन बातो को मन में ना रहने दे ये सोचना की उनको बुरा लग जायेगा बाद में आपके रिश्ते के टूटने का कारन बन सकता है। 


4 ये सोचना की मैरिड कपल के बेच जलन नहीं होती ये बिलकुल गलत है अक्सर लोग कहते है की शादी के बाद जलन की कोई वजह नहीं रहती क्योंकि पति-पत्नी बनने के बाद वह एक-दूसरे के हो चुके होते हैं। 


 बल्कि सच तो यह है कि चाहे डेटिंग पीरियड हो या फिर शादीशुदा जिंदगी जेलसी की फीलिंग कभी भी आ सकती है जिस वजह से आपको जलन हो रही है उसे अपने पार्टनर को जरूर बताये। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35HljO6
ये बाते है आपकी हैप्पिली मैरिड लाइफ की दुश्मन ,ना करे भूकलर भी ये गलतिया ये बाते है आपकी हैप्पिली मैरिड लाइफ की दुश्मन ,ना करे भूकलर भी ये गलतिया Reviewed by N on October 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.