अगर हुई है नयी-नयी शादी तो घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ये जगहें,नंबर 1 जगह तो देगी स्वर्ग का एहसास !!
अगर आपकी नयी-नयी शादी हुई है और आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताते है।
जहाँ जाके आपका दिल खुश हो जायेगा।
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है वहाँ के नजारे देख आपको स्विटरजरलैंड की याद आजायेगी बर्फ से ढकी हुयी खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेगी ये जगह लव बर्ड्स के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।
एल्लपी लव बर्ड्स के लिए सबसे खास जगह है यहाँ आके आप बोटिंग का मजा ले सकते है रात में केले के पत्ते में परोसा जाने वाला खाना भी आपको हमेशा याद रहेगा।
केरल की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी केरल की ताजी और ठंडी हवा और खूबसूरत पहाड़िया आपका मन मोह लेगी कपल्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
मुन्नार की खूबसूरत पहाड़िया आपका मन मोह लेगी यहाँ आके आप हाथी की सवारी का लुत्फ़ उठा सकते है यहाँ की नेचुरल ब्यूटी को देख आपका दिल खुश हो जायेगा।
ऊटी के प्राकृतिक नज़ारे आपको संसार का सुख दे देंगे ऊटी का बॉटनिकल गार्डन देश के सबसे पुराने गार्डन में इसका नाम आता है लव बर्ड्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
अगर हुई है नयी-नयी शादी तो घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ये जगहें,नंबर 1 जगह तो देगी स्वर्ग का एहसास !!
Reviewed by N
on
September 14, 2019
Rating:
No comments: