OMG :6 महीने की बच्ची आयी थी हॉस्पिटल में दिल के छेद की सर्जरी करवाने ,हो गयी कोरोना पॉजिटिव ,यहां जाने क्या है पूरी बात

 कोरोना वायरस लाखों लोगों की अपनी चपेट में लेने के साथ-साथ बच्चों को भी नहीं छोड़ रहा है।

मां के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर तीन ...

चंडीगढ़ में एक दिलचस्प जोड़ने वाला मामला सामने आया है जब  कोरोना संक्रमण  के चलते 6 महीने की बच्ची ने पॉजिटिव आने के 26 घंटे बाद दम तोड़ दिया दरअसल बच्ची बुधवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मिली चंडीगढ़ पीजीआई के डाक्टरों ने मासूम को  कोरोना  वार्ड में एडमिट कर दिया था।

Six Month Old Girl Who Admitted In Pgi For Treatment Found ...

रात को उसकी बॉडी में इंफेक्शन बढ़ गया जहां उसे वेंटिलेटर शिफ्ट कर दिया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी डॉक्टर से बचा नहीं चाहिए आपको बता दें की  मासूम बच्ची े  दिल में छेद था और माता-पिता उसे पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में लेकर आए थे यह 9 अप्रैल से यहां पर थी डॉक्टर उसकी सर्जरी करने वाले थे लेकिन उसके पहले पॉजिटिव हो गई थी। 

BREAKING: Nigeria confirms 10 new cases of Coronavirus - TVC News ...

उस 1 दिन पहले डॉक्टरों ने बच्ची के माता-पिता के भी सैंपल लिए थे लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है यहां तक की मासूम के साथ जो परिजन आए थे उनकी रिपोर्ट में नेगेटिव है फगवाड़ा के रहने वाले  रामु ने बताया कि बेटी रितिका के 2 दिन से इंफेक्शन हो रहा था इसकी शिकायत मैंने डॉक्टर से की थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। 

रोपड़ में 8 वर्षीय बच्ची कोरोना ...

 इसके बाद मंगलवार दोपहर उसके टेस्ट करवाए गए तो संक्रमित पाए गए पिता ने आरोप लगाया कि पीजीआई की लापरवाही की वजह सेबच्ची  ना वह बच्ची   को कोरोना हुआ बच्ची के संक्रमित पाए जाने के बाद पीजीआई सेंटर के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ और एडमिट अन्य बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है 18 डॉक्टर  समेत पीजीआई के  54   स्टाफ  क्वॉरेंटाइन किया गया। 

कोरोना: महज़ तीन हफ़्ते की बच्ची ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bATWYv
OMG :6 महीने की बच्ची आयी थी हॉस्पिटल में दिल के छेद की सर्जरी करवाने ,हो गयी कोरोना पॉजिटिव ,यहां जाने क्या है पूरी बात OMG :6 महीने की बच्ची आयी थी हॉस्पिटल में दिल के छेद की सर्जरी करवाने ,हो गयी कोरोना पॉजिटिव ,यहां जाने क्या है पूरी बात Reviewed by N on April 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.