OMG :लॉकडाउन में कुछ ना मिलने की वजह से सुअरो ने 4 साल के बच्चे को बना डाला अपना शिकार

पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी फैलने की वजह से  लॉक डाउन लगा हुआ है।

भूखे सूअर ने 4 साल के मासूम को जिंदा ...

वहीं हैदराबाद स्थित  सैदाबाद  से हिला देने वाली घटना सामने आई है वहां की सिंगरौली कॉलोनी में रहने वाला 4 साल का लड़का भी हर्षवर्धन मंगलवार शाम 4:00 बजे अपनी झुग्गी से निकलकर पास के एक सुनसान इलाके में खेलने चला गया। 

भूखे सूअर ने 4 साल के मासूम को जिंदा ...

 लॉकडाउन  की वजह से उसके मां-बाप घर पर ही थे पर किसी काम में लगे होने की कारण में उसे देख नहीं पाए की वह कब निकला इसी  बीच   सुअरो  के एक झुंड ने उस बच्चे पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए कूड़े के ढेर पर ले गए वहीं सूअरों ने उसे बच्चे को मार डाला और नोच कर उसके शरीर का  आधा हिस्सा खा लिया। 

भूखे सूअर ने 4 साल के मासूम को जिंदा ...

जब कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर पर एक बच्चे  की  बुरी तरह गई लाश देखी तो पुलिस को इस घटना की जानकारी दी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया और उसके मां-बाप को पता लगाकर उन्हें बुलाया था चोरों ने बच्चों के आधे आधे शरीर का हिस्सा  चबा  डाला था उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। 

भूखे सूअर ने 4 साल के मासूम को जिंदा ...

लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिस झोपडी   में हर्षवर्धन रहता था वहां आसपास अक्सर सूअर   के झुंड आया करते थे उस कॉलोनी के लोगों को कहना है कि उन्होंने नगर निगम के अफसरों को कई बार इसके बारे में  बताया  हैं लेकिन किसी ने इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी इसके परिणाम स्वरूप इस भयानक घटना के रूप में सामने आया है देश के बड़े शहरों में फैली तमाम झुग्गी बस्तियों में आवारा पशु लगातार घूमते रहते हैं कई बार छोटे बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं। 

सूअरों का झुण्ड क्षेत्रीय लोगों के ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eO2qNK
OMG :लॉकडाउन में कुछ ना मिलने की वजह से सुअरो ने 4 साल के बच्चे को बना डाला अपना शिकार OMG :लॉकडाउन में कुछ ना मिलने की वजह से सुअरो ने 4 साल के बच्चे को बना डाला अपना शिकार Reviewed by N on April 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.