आज की बड़ी खबर:आखिर ऐसा क्या हुआ की मध्य्प्रदेश में एकदम से कब्रिस्तान में बढ़ने लगे जनाजे ,यहां जाने इसकी सबसे बड़ी वजह

 मध्यप्रदेश के इंदौर में सामान्य मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है इस कड़ी में विभिन्न कब्रिस्तान में जनाजा की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। 

Western MP recorded 16 percent more rains than normal

इंदौर में विभिन्न कब्रिस्तान की बात की जाए तो आमतौर पर इन कब्रिस्तान में दो से पांच जनाजे पहुंचते थे लेकिन  लॉक डाउन के दौरान इन जनाजा की संख्या बढ़ोतरी आई है कब्रिस्तान के प्रबंधक रफीक शाह ने भी माना है कि जहां मार्च महीने में ढाई से 30 जनाजे आए थे वहीं अप्रैल महीने की बात की जाए तो तीन कब्रिस्तान में 120 से अधिक जनाजे आ चुके हैं।

Coronavirus In India Indore Is Mp Covid-19 Hotspot More Cases ...

वहीं बढ़ते हुए जनाजे के पीछे कब्रिस्तान  प्रबंधक  का आरोप है कि इलाज नहीं मिलने के कारण कई लोगों की मौत हुई है उनका यह भी कहना है कि अस्पतालों में इलाज नहीं मिलने के कारण  मोते हुई है उन्होंने कहा कि मोहल्ले में जो डॉक्टर इलाज करते हैं वह भी बंद   इसके कारण इन मौतों में इजाफा हो गया प्रबंधक का यह भी कहना है की आमतौर पर इस महीने में मौत का आंकड़ा  बढ़ जाता है लेकिन इस महीने में कुछ ज्यादा ही जनाजा आ गए यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मौत के बढ़ने का एक कारण यह है कि कुछ लोग घर पर ही विभिन्न तरह से इलाज कर रहे हैं और इसी दौरान उनकी मौत हो रही है।

Report of two suspected patients of coronavirus negative in Ujjain ...

 प्रशाशन को यह भी   जानकारी  मिली  कि कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर  मुस्लिम बस्तियों में भेज रहे हैं लोग घरों में इलाज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में जब पूरे ही मामले में इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मुस्लिम बस्तियों में खुद ही इलाज करने की बात सामने आई थी इनकी जांच करवाई गई तो यह बात साबित हुई उन्होंने कहा कि कुछ सिलेंडर की डिलीवरी और कुछ इंस्ट्रूमेंट भी किसी मिडिएटर के माध्यम से पहुंचाया जा रहे हैं।

Coronavirus Death in Indore: इंदौर में कोरोना ...

लेकिन जब प्रशासन ने  सख्ती की उस मीडिएटर    वह सामान वापस लेना शुरू कर दिया इंदौर कलेक्टर ने कहा कि यह बात सामने आई है कि जब प्रशासन ने सख्ती की तो लोग इलाज करवाने घरों से बाहर आए और आज धरती नजर आई है लेकिन प्रशासन लगातार उस मीडिया की तलाश में है जो घरों में उपलब्ध करवा रहा था।

मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत का ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XYo5gj
आज की बड़ी खबर:आखिर ऐसा क्या हुआ की मध्य्प्रदेश में एकदम से कब्रिस्तान में बढ़ने लगे जनाजे ,यहां जाने इसकी सबसे बड़ी वजह आज की बड़ी खबर:आखिर ऐसा क्या हुआ की मध्य्प्रदेश में एकदम से कब्रिस्तान में बढ़ने लगे जनाजे ,यहां जाने इसकी सबसे बड़ी वजह Reviewed by N on April 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.