किम जोंग उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता है हाल फिलहाल उनके बारे में खबर आ रही है कि उनकी जान खतरे में है।
आज हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं किम जोंग दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह माना जाता है उनकी कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर है हालांकि दुनिया भर के अन्य राजनीतिक नेताओं की तुलना में किम जोंग के बारे में कम ही जानकारी प्राप्त है लेकिन फिर भी उन्होंने मीडिया का काफी ध्यान आकर्षित किया है।
किम जोंग के पास उत्तर कोरिया की किताब जिनमें मार्शल और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष मामलों के आयोग के अध्यक्ष और समग्र कमांडर प्रमुख है उत्तर कोरियाई मिडिया में उन्हें प्रिय नेता कहा जाता है उत्तर कोरिया के नेता के रूप इ अपने राष्ट्र द्वारा किए कथित अपराधों जैसे अपहरण, जेल शिविर में नजरबंदी और अन्य कई कारण अनगिनत विवादों में सबसे आगे रहे हैं किम जोंग के पास ₹530000000 का 200 फीट लंबा एक शानदार याच है किम जोंग अपने अधिकारियों की जरिए तस्करी करवाता है किम जोंग अधिकारी उसके लिए अफ्रीकी देशों में शराब की सप्लाई से गैरकानूनी हाथी दांत की तस्करी करते हैं।
किम जोंग के अधिकारी उसके लिए फ्रैंच डिजाइनर सिगरेट तथा लिमोजिन कार तक तस्करी के जरिए मंगवाते हैं खास लेदर पर के साथ किम जोंग की एक एक पैकेट सिगरेट की कीमत ₹10000 होती है किम जोंग को डर है कि कोई उनकी संपति चुराने लिए इसलिए अपना पैसा सेंट्रल अमेरिका एशिया तथा यूरोप के कई बैंकों में जमा करके रख रखा है किम जोंग अपने था संपत्ति को विदेशी बैंकों में ही जमा करके रखता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VOpLWY
OMG :उत्तरकोरिया के तानाशाह के पास है इतने अरबो की सम्पति ,चोरी के डर से छुपाके रखता है यहाँ
Reviewed by N
on
April 23, 2020
Rating:
No comments: