22 साल की विश्व सुंदरी के साथ इश्क़ लड़ाएंगे 51 साल के अक्षय कुमार,‘पृथ्वीराज चौहान’ के लिए मिली हीरोइन !!
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ के लिए हीरोइन मिल चुकी है।

और इस फिल्म की हीरोइन कोई और नहीं पूर्व मिस वर्ल्ड बन चुकी मानुषी छिलर है जो अभी 22 साल की है।

मानुषी छिलर को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया है ये अक्षय के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी।

मानुषी इस फिल्म में पृथिवीराज की पत्नी संयोगिता का किरदार करती दिखेगी,इस फिल्म में दोनों की लव स्टोरी दिखाई जायेगी।
इस फिल्म में विलेन के रोल में मानव विज नज़र आएंगे जो मोहम्मद गौरी का किरदार करते दिखेंगे।

इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की दो रानिया दिखाई जाएंगी दूसरी रानी के लिए किसी टीवी अभिनेत्री को लिया जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
22 साल की विश्व सुंदरी के साथ इश्क़ लड़ाएंगे 51 साल के अक्षय कुमार,‘पृथ्वीराज चौहान’ के लिए मिली हीरोइन !!
Reviewed by N
on
September 02, 2019
Rating:
No comments: