अभिषेक के आलावा करिश्मा कपूर ने इन लोगो के साथ भी चलाया था प्यार का चक्कर ,नम्बर 2 का नाम जानके नहीं होगा विश्वास

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक से में राज करने वाली करिश्मा कपूर को भला कौन नहीं जानता करिश्मा कपूर अपने खानदान की पहली लड़की सुपरस्टार है। 


करिश्मा इन दिनों लाइम लाइट से दूर है वो फिल्मो में कम ही नजर आती है लेकिन फिर भी सुर्खियों में बनी रहती है करिश्मा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है उन्होंने बॉलीवुड को कई धमाकेदार फिल्मे डी है करिश्मा का कॅरियर जितना अच्छा रहा उतनी ही उनकी परसनल लाइफ खराब रही वो अपनी परसनल लाइफ को कामयाब नहीं बना पायी आज हम आपको करिश्मा के सबसे चर्चित अफेयर्स के बारे में बताते है। 


1 गोविंदा :करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी माना जाता था खबरों की माने तो गोविंदा करिश्मा का शूटिंग के दौरान काफी ख्याल रखते थे धीरे -धीरे दोनों में नजदीकियां आ गयी लेकिन गोविंदा के शादीशुदा होने की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ा सका। 


2 सलमान खान :करिश्मा ने सलमान खान के साथ भी कई फिल्मो में काम किया है उनकी सलमान के साथ भी काफी हिट रही है यही नहीं दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता है सूत्रों की माने तो ऐसी भी खबरे आयी थी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन इस बात को कभी दोनों ने कभी कोई बयान नहीं दिया। 


3 अजय देवगन :करिश्मा ने अजय देवगन के साथ जिगर फिल्म की थी इस फिल्म के बाद ही करिश्मा को कामयाबी मिली थी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आये दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खिया बटोरी थी लेकिन अजय के जीवन में काजोल के आने के  बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी है और इनका रिश्ता बीच में ही खत्म हो गया। 


4 अभिषेक बच्चन :अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर बचनपन से एक दूसरे को जानते है लेकिन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा श्वेता बच्चन की शादी के दौरान दरअसल श्वेता बच्चन की शादी करिश्मा के बुआ के बेटे से हुयी है इस दौरान दोनों में नजदीकियां आयी इसके बाद अमिताभ ने अपने 60 वे जन्मदिन पर दोनों की सगाई का एलान कर दिया था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




अभिषेक के आलावा करिश्मा कपूर ने इन लोगो के साथ भी चलाया था प्यार का चक्कर ,नम्बर 2 का नाम जानके नहीं होगा विश्वास अभिषेक के आलावा करिश्मा कपूर ने इन लोगो के साथ भी चलाया था प्यार का चक्कर ,नम्बर 2 का नाम जानके नहीं होगा विश्वास Reviewed by N on September 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.