मोबाइल नंबर को लेके आयी तगड़ी खबर ,बदलने वाले है सबके मोबाइल नम्बर ,यहाँ जाने पूरी जानकारी

टेलीकॉम  रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश में मोबाइल फोन नंबरिंग स्किम को बदलने का विचार किया है। 


रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई ने मौजूदा फोन नम्बर के 10 डिजिट की जगह 11 करने के बारे में लोगो के सुझाव को इन्वाइट किया है ट्राई ने इस अब्रे में एक डिस्क्शन पत्र जारी किया है जिसका टाइटल है  'एकीकृत अंक योजना का विकास.' ये योजना मोबाइल और स्थिर दोनों प्रकार की लाइनों के लिए है ऐसा कदम बढ़ती आबादी के साथ टेलीकॉम कनेक्शन की मांग से निपटने और क्रूरता को देखते हुए उठाया जा रहा है। 


आज हम आपको इसके बारे सारी जानकारी देते है दरअसल ट्राई ऐसे कई ऑप्शंस पर काम करना चाहती है जिसमे मोबाइल नम्बरिंग सिस्टम को बदलना भी शामिल है मौजूदा 9, 8 और 7 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर्स के साथ करीब 210 करोड़ नए टेलिकॉम कनेक्शन दिए जा सकते हैं साल 2050 तक देश देश में मौजूदा नंबर्स के आलावा करीब 260 करोड़ नए नंबरों की जरूरत पड़ने वाली है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार मशीनों  के बीच रस्परिक इंटरनेट संपर्क/ इंटरनेट आफ दी थिंग्स के लिए 13 अंकों वाली नंबर श्रृंखला पहले ही शुरू कर चुकी है इससे पहले भयरत ने अपने नंबरिंग सिस्टम को दो बार बदला है जो की 1993 और 2003 में हुआ था उस संत 2003 में नंबरिंग प्लान से 75 करोड़ न्य फोन कनेक्शंस क्रिएट किये गए थे इसमें से 45 करोड़ सेल्युलर फोन 30 करोड़ बेसिक या लेंड लाइन फोन नंबर शामिल थे। 


ट्राई का मानना है की मोबाइल कनेक्शंस की बढ़ती संख्या की वजह से 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबरों की मौजूदा व्यवस्था को बदलने का वक्त आ गया है सिर्फ मोबाइल ही नहीं फिक्स्ड नम्बर भी 10 डिजिट में बदले जा सकते है इसके आलावा  अगर डेटा ओनली मोबाइल नंबर्स को अपडेट कर 10 से 13 डिजिट बनाया जाता है तो, 3, 5 और 6 नंबर सीरीज़ से शुरू करने में मदद मिलेगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




मोबाइल नंबर को लेके आयी तगड़ी खबर ,बदलने वाले है सबके मोबाइल नम्बर ,यहाँ जाने पूरी जानकारी मोबाइल नंबर को लेके आयी तगड़ी खबर ,बदलने वाले है सबके मोबाइल नम्बर ,यहाँ जाने पूरी जानकारी Reviewed by N on September 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.