आईएएस बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है मेंस एक्जाम में आवेदक को तीन घंटे लगातार तेज स्पीड में लिखने की जरूरत होती है।
इस एक्जाम में बीच में एक ब्रेक के साथ कुल 6 गणंते लिखना होता है इसके लिए केंडिडेट को लम्बे समय तक अपने ध्यान को दक्षता को बनाये रखने की प्रेक्टिस करने की काफी जरूरत होती है इसके लिए स्टूडेंट को को कुछ ट्रिक्स के साथ लगातार पढ़ाई करने में मदद मिल सकती है आज हम आपको कुछ बाते बताते है जिनकी मदद से आप आईएएस की तैयारी कर सकते है।
1 Pomodoro तकनीक से करें पढ़ाई:जब भी आपको लगने लगे की आप का ध्यान इधर -उधर भटक रहा है तो आप Pomodoro तकनीक को फ़ॉलो करें इस तकीनीक के अंतर्गत शुरुआत में सिर्फ 25 मिनट ा टाइम सेट करे इन 25 मिन्ट्स तक लगातार पढ़िए करे फिर 5 मिनट का ब्रेक ले ले ब्रेक में कुछ हल्का सा खा लीजिये या म्यूजिक ,स्पोर्ट्स वीडियो देख लीजिये फिर अगली बार 25 की बजाय 45 मिनट तक लगातार पढ़ाई कीजिये फिर 5 मिनट के ब्रेक लीजिये इस ट्रिक की हेल्प से आप का ध्यान भटकेगा नहीं।
2 समय में कोई तब्दीली न करे :अपनी पढ़ाई को लगातार बनाये रखे हर दिन उठने का सही समय फिक्स करे चाहे उस दिन संडे ही क्यों ना सुबह में पढ़ाई के लिए कम स एकम 3 घंटे का समय देने की जरूर कोशिश करे अगर आप सुबह सुबह पढ़ाई करेंगे तो आपको पढ़ाई ढंग से होगी।
3 लगातार 20 मिनट की पढ़ाई तो जरूर करे :पढ़ाई में टालमटोल से बचने के लिए नियम बना ले अआप किसी भी टॉपिक में एक बार में कम से कम 20 मिनट की पढ़ाई से कम ना के जब हम काम करना शुरू कर देते है तो हमारे दिमाग धीरे - धीरे टालमटोल पर काबू पाने लगता है यदि एक विषय पर लगातार 20 मिनट पढ़ाई की बाकी को खत्म करने के लिए पर्याप्त रुचि एकत्र करेंगे।
4 बात करने का समय फिक्स करे :जिंदगी में जरूरी लोगो से बात करने का एक समय निश्चित कर ले उस समय के आलावा पढ़ाई के समय फोन को खुद से दूर ही रखे सभी से उसी समय पर बात करे जो आपने बात करने के लिए समय फिक्स किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/352iPcF
बनना है आईएएस तो तो इन तरीको से करे पढ़ाई , मिलेगी गारंटीड कामयाबी
Reviewed by N
on
September 23, 2019
Rating:
No comments: