OMG :ये एक्ट्रेस सलमान के साथ शादी की अफवाह को बनाना चाहती है अपनी कामयाबी का जरिया खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
जरीन खान को बॉलीवुड में सलमान खान ने डेब्यू करवाया था जब जरीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब उन्हें कैटरीना की कॉपी कहा जाता था।
जरीन भी उन एक्ट्रेसेज में से है जिनका नाम सलमान के साथ जुड़ चूका है एक समय था जब दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ था।
हाल ही में जरीन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया की वो सलमान के साथ अपनी शादी की खबरों की अफवाह फैलाना चाहती है दरअसल एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब जरीन से पूछा गया की अगर उन्हें मौका मिले तो सलमान को लेकर वो ऐसे कौनसी खबर है जिसकी वो अफवाह उड़ाना चाहेगी इसका जवाब देते हुए जरीन ने कहा की वो सलमान खान के साथ शादी की अफवाह फैलाना चाहेगी।
क्योंकि इस समय इससे बढ़िया को दूसरी अफवाह हो ही नहीं सकती मगर ये साफ करना चाहूंगी की ऐसा रियल लाइफ में कुछ नहीं है इसके बाद जरीन से एक और रोचक सवाल पूछा गया की सलमान के कितने ऐसे फेन्स है जो उन्हें 'भाभी 'कहकर बुलाते है जरीन इस सावल पर जोर से हंसती हुयी नजर आयी इस पर जरीन ने कहा इस तरह के आधे कमेंट तब रुक गए।
जब मैने हेट स्टोरी 3 में काम था जरीन ने कहा कि हेट स्टोरी 3 में उनका रोल काफी बोल्ड था इस वजह से सलमान खान के फैन्स ने उन्हें भाभी बुलाना छोड़ दिया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
OMG :ये एक्ट्रेस सलमान के साथ शादी की अफवाह को बनाना चाहती है अपनी कामयाबी का जरिया खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Reviewed by N
on
September 23, 2019
Rating:
No comments: