बॉलीवुड के इन कलाकारों की शादी में उठे तूफान से हिल गया था पूरा बॉलीवुड ,नम्बर 2 का नाम जानके रह जाओगे आप
बॉलीवुड में कब जोडिया बनती है कब टूटती है किसी को पता नहीं चलता लेकिन बॉलीवुड की कई जोडिया ऐसी है जिनको देखके आप वाकई कहेंगे की इनको भगवान ने ऊपर से बनाके भेजा है।
आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जिनकी शादी में कई तूफान आये थे लेकिन इसके बावजूद भी ये कपल्स आज भी साथ है।
1 ऋषि कपूर और नीतू सिंह :ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने अपने प्यार को खुल्लम खुल्ला बताया शादी के अब्द ऋषि कपूर काफी स्ट्रिक्ट हस्बेंड थे उन्होंने नीतू को फिल्मो में काम नहीं करने दिया साथ ऋषि की शराब की लत की वजह से नीतू को एक बार पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी थी।
2 अमिताभ बच्चन और जया बच्चन :अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 44 साल पुरे हो गए लेकिन फिर भी इन दोनों की शादी में एक समय ऐसा आया था जहा जरा सी चूक उनकी शादी को तोड़ सकती थी और इसकी वजह थी रेखा रेखा के साथ अफेयर की वजह से जया और अमिताभ की शादी में तूफान आ गया था दोनों के अफेयर का सिलसिला डायरेक्टर यश चोपड़ा ने मीडिया को बताया था।
अमृता और सेफ :अमृता सिंह अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी है उन्होंने खुद से 13 साल छोटे सेफ अली खान से शादी की थी दोनों का धर्म अलग था इसके बावजूद दोनों ने शादी की लेकिन 13 साल बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
बोनी कपूर और श्री देवी :बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की जब वो प्रेग्नेंट थी उन्होंने श्री देवी के लिए अपनी 13 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी इस शादी में भी काफी बड़ा तूफान आया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बॉलीवुड के इन कलाकारों की शादी में उठे तूफान से हिल गया था पूरा बॉलीवुड ,नम्बर 2 का नाम जानके रह जाओगे आप
Reviewed by N
on
September 07, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 07, 2019
Rating:





No comments: