शादी आजकल टीवी और बॉलीवुड में मजाक ही बन गयी है जब चाहे तब टूट जाती है।

लेकिन आये दिन होने वाले तलाकों के बीच कुछ जोडिया ऐसी भी जो अपनी शादी को बहुत सालो से निभा रही है और शादी के इतने सालो बाद भी इनके बीच प्यार बरक़रार है।

हुसैन कुवाजरवाला और टीना कुवाजरवाला की शादी को बहुत साल हो चुके है लेकिन इनके बीच के प्यार को देखकर आपको ऐसा लगेगा की इनकी हाल-फिलहाल ही शादी हुई है।

अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा अग्निहोत्री दोनों बिग बॉस में नज़र आ चुके है दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से बहुत खुश है।

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान तेजवानी की शादी को भी काफी साल हो चुके है दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत है।

यश टोंक और गौरी यादव ने भी अपनी शादी को बखूबी निभाया है और निभा भी रहे है दोनों टीवी के मशहूर सितारे है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
टीवी की ये जोड़ियां जो है सच्चे प्यार की मिसाल,शादी के इतने सालो बाद भी इनके बीच प्यार है बरक़रार !!
Reviewed by N
on
September 07, 2019
Rating:
No comments: