बॉलीवुड में जितना बड़ा स्टार होता है उसकी फीस उतनी ही ज्यादा होती है लेकिन कई सितारे ऐसे भी है जो बड़े खानदान से तालुख रखते है।

लेकिन इनको फीस बहुत कम मिलती है फीस के मामले में ये अभिनेत्रियों से भी पीछे है।

बॉलीवुड के दिगज्ज कलाकार रह चुके विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना को फिल्मो में काम करने की ज्यादा फीस नहीं मिलती है इन्हे एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ रूपये मिलते है।

शाहिद कपूर ने फिल्मो में अलग-अलग तरह के रोल किये है ये पंकज कपूर के बेटे है ये एक फिल्म के 10 करोड़ रूपये लेते है।

अभिषेक बच्चन फिल्मो में अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए इन्हे एक फिल्म के ढाई करोड़ रूपये मिलते है।

संजय दत्त बॉलीवुड के दिगज्ज कलाकार सुनील दत्त और नरगिस के बेटे है ये काफी सालो तक जेल में भी रहकर आये है इन्हे अब फिल्मो में 5 करोड़ रूपये मिलते है।

तुषार कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार रह चुके जीतेन्द्र के बेटे है इन्हे फिल्मो में बहुत काम काम मिलता है इन्हे फिल्मो में 2 करोड़ की फीस दी जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बड़े खानदान के ये बॉलीवुड एक्टर जिनकी मिलती है सबसे कम फीस,नंबर 5 की फीस जान हो जाएंगे हैरान !!
Reviewed by N
on
September 06, 2019
Rating:
No comments: