काजोल को छोड़ कभी इस एक्ट्रेस के दीवाने थे अजय देवगन ,लेकिन एक गलतफहमी की वजह से अधूरी रह गयी दोनों की लव स्टोरी

अजय देवगन बॉलीवुड के सुपर स्टार है वो 90 के दशक से बॉलीवुड  इंडस्ट्री  पर राज कर रहे है उनके नाम कई हिट फिल्मे है। 


अजय का नाम आते है एक गंभीर व्यक्ति का चेहरा सामने आता है अजय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से शादी की है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में वो काफी खुश है लेकिन आज हम आपको अजय की जिंदगी से जुड़े कुछ राज बताते है। 


अजय एक बाल कलाकार के तोर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था और बटोर लीड एक्टर उनकी बॉलीवुड में शुरुआत ' फूल और कांटे'से हुयी थी। 


 अजय ने काजोल से शादी की है लेकि एक समय था जब काजोल नहीं और किसी के प्यार में पागल थे वो जिस एक्ट्रेस से दिलो जान से प्यार करते थे वो कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन है रवीना और अजय की जोड़ी काफी हिट थी दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मे की है उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। 


लेकिन दोनों एक ना हो सके अजय का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चूका है रवीना और अजय के रिश्ते में दूरिया तब आयी जब वो  ‘दिलवाले’ की शूटिंग कर रहे थेउन दिनों अजय की नजदीकियां करिश्मा कपूर से बढ़ने लगी थीं और यह बात रवीना को रास नहीं आ रही थी रवीना अजय के प्यार में इतनी पागल थी उसे सही गलत का फर्क ही नजर नहीं आ रहा था। 


इसलिए उन्होंने अजय का साथ -साथ करिश्मा को भी टारगेट करना शुरू कर दिया रवीना ने यहाँ तक कह दिया की करिश्मा उनसे काफी इनसिक्योर है और उन्हें कई फिल्मो से निकाल चुकी है ये बात करिश्मा को काफी बुरी लगी और उन्होंने रवीना से दूरी बना ली उस समय अजय देवगन बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार थे इसलिए उन्होंने दोनों के बढ़ते विवाद से दूरी बना ली दोनों एक्ट्रेसेज से दूर हो गए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




काजोल को छोड़ कभी इस एक्ट्रेस के दीवाने थे अजय देवगन ,लेकिन एक गलतफहमी की वजह से अधूरी रह गयी दोनों की लव स्टोरी काजोल को छोड़ कभी इस एक्ट्रेस के दीवाने थे अजय देवगन ,लेकिन एक गलतफहमी की वजह से अधूरी रह गयी दोनों की लव स्टोरी Reviewed by N on September 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.