वीडियो :लाइव डिबेट में पाकिस्तानी लेखक देने लगा जब महिला एक्टिविस्ट को गंदी -गंदी गालियाँ,फिर देखे क्या हुआ

पाकिस्तान की महिलाओं ने 2018 में अपने हक के लिए महिला दिवस पर औरत  मार्च शुरू किया   तो वहां की सरकार और कट्टरपंथी  जमात आग बबूला हो गए और तब से ही हर साल उसे रोकने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं।

Image result for लाइव डिबेट शो में पैनलिस्ट अचानक देने लगा महिला एक्टिविस्ट को भद्दी-भद्दी गालियां

पाकिस्तान में महिलाओं की हालत के पीछे जिम्मेदार वहां के लोगों में घर कर चुके कट्टरपंथी सोच है यह सोच इतनी गहरी है कि टीवी डिबेट में खुद को बुद्धिजीवी कहने वाले   खलील  उर   रहमान महिला को सरेआम गाली देने लगे।

Image result for khalil ur rehman

  ना शब्दों में शालीनता ना बोलने का सलीका ना एक महिला का सम्मान और मानसिकता ऐसी की टीवी डिबेट में महिला एक्टिविस्ट से सरेआम गाली गलौज शब्द हम आपको सुना भी नहीं सकते लेकिन यह पाकिस्तान में महिलाओं को लेकर संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

Image result for khalil ur rehman

पाकिस्तान की टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान बैठे खलील उर  रहमान लेखक कई फिल्में लुक चुके हैं कई फिल्मों के प्रोडूसर और कई सारे टीवी सीरियल में एक्टिंग भी कर चुके हैं   खलील उर रहमान खुद को पाकिस्तान के सबसे बड़े नारीवादी भी कहते हैं।

Image result for khalil ur rehman

लेकिन टीवी डिबेट में उनकी पोल खुल गई महिला दिवस पर मार्च को लेकर पाकिस्तान में कई महीनों से घमासान चल रहा था कई लोग मार्च के नारे   माई  बॉडी माई   चॉइस  पर आपत्ति जताई थी टीवी डिबेट में उसी पर चर्चा चल रही थी।

Image result for khalil ur rehman

जहां पर पाकिस्तान की महिला एक्टिविस्ट के समर्थन में थी और  खलील उर  रहमान के बीच में जैसे उन्होंने स्लोगन का इस्तेमाल किया खलील बदसलूकी  पर उत्तर आये बदसलूकी करते हुए  बोले बीच में मत बोल इसमें है क्या उस पर मर्जी  चलता  कौन है आप इस वीडियो में  खलील उर   रहमान की बेशर्मी देख सकते हैं।

Image result for khalil ur rehman

 सुना आपने यह पाकिस्तान का वह तबका है जो खुद को बुद्धिजीवी कहता है जिनसे उम्मीद की जाती है कि वह महिलाओं का सम्मान करेंगे उनसे अधिकारों के साथ खड़े रहेंगे लेकिन जब वह लोग ही महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित पर उतर आए तो सोच ही आम पाकिस्तानियों की मानसिकता कैसी होगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32ZColi
वीडियो :लाइव डिबेट में पाकिस्तानी लेखक देने लगा जब महिला एक्टिविस्ट को गंदी -गंदी गालियाँ,फिर देखे क्या हुआ वीडियो :लाइव डिबेट में पाकिस्तानी लेखक देने लगा जब महिला एक्टिविस्ट को गंदी -गंदी गालियाँ,फिर देखे क्या हुआ Reviewed by N on March 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.