क्या शराब का शरीर पर छिड़काव कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ?WHO ने किया इस सच का खुलासा

चीन के जानलेवा कोरोनावायरस का असर भारत भी देखने को मिल रहा है भारत में अब तक 34 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। 

Image result for korna vayrs me shrab ka sevan

 भारत में कोरोनावायरस के मामले के साथ ही अफवाहों का बाजार भी गर्म है सोशल मीडिया में को कोरोना वायरस  से बचने के लिए शराब के सेवन करने की बात कही जा रही है बताया जा रहा है कि शराब के सेवन से  कोरोना वायरस के बैक्टीरिया मर जाते है। 

Image result for korna vayrs me shrab ka sevan

 हालांकि इन अफवाहों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इन सभी बातों को झूठा करार दिया है विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडेनॉम घेब्रीसस ने दुनिया भर में  कोरोना वायरस की अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि शराब का सेवन से कोरोना वायरस को खत्म नहीं किया जा सकता और  डब्लूएचो की तरफ से बताया जाए कि शरीर में वायरस जाने के बाद क्लोरीन और शराब के छिड़काव  से कोई भी वायरस नहीं मरता है। 

Image result for korna vayrs me shrab ka sevan


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि कपड़े ,आंख और मुंह में शराब का छिड़काव सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि क्लोरीन और शराब का इस्तेमाल कीटाणु खत्म करने के लिए होता है लेकिन इसका भी इस्तेमाल विशेषज्ञकी सलाह पर किया जाना चाहिए। 

Image result for korna vayrs me shrab ka sevan

डब्ल्यूएचओ की ओर से बताया गया है की  कोरोना वायरस से बचना है तो बार-बार अपने हाथों की सतह पर अल्कोहल आधारित हैंड वॉश का इस्तेमाल करें या फिर हाथ साबुन और पानी से  धोए। 

Image result for korna vayrs me shrab ka sevan

भारत में कोरोनावायरस की तीन और नए मामले सामने आए हैं देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हुई डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस को लेकर   फैली अफवाह की जानकारी देते हुए कहा कि गर्म पानी  से नहाने  पर भी  आप  कोरोनावायरस से  नहीं बच  सकते। 

Image result for korna vayrs me shrab ka sevan

उन्होंने कहा कि यह वायरस चाइना में निर्मित वस्तुओं से नहीं फैलता है गौरतलब है कि अब तो पूरे विश्व में कोरोना वायरस की चपेट में 104017 से ज्यादा लोग आ चुके हैं जिनमें 35 91लोगों की मौत हो चुकी है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W7pPDd
क्या शराब का शरीर पर छिड़काव कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ?WHO ने किया इस सच का खुलासा क्या शराब का शरीर पर छिड़काव कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ?WHO ने किया इस सच का खुलासा Reviewed by N on March 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.