आज हम आपको बताते है की टेक्स के द्वारा सरकार के खजाने में कितना रुपया आता है।
सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रूपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करो से आता है जबकी खर्च के तोर पर करो और शुल्क में राज्यों के हिस्से में सबसे ज्यादा 23 पैसे आते है केंद्र सरकार को मिलने वाले प्रत्येक एक रुपए में माल एवं सेवा कर की वसूली से 19 पैसे प्राप्त होते है।
वही कम्पनी कर का योगदान 21 पैसे अनुमानित है सरकार को उधार और दूसरी प्रार्टीयो से 20 पैसे और आयकर से 16 पैसे मिलते है केंद्र सरकार को गैर-कर राजस्व के तौर पर विनिवेश से 9 पैसे प्राप्त होते है ।
वही केंद्रीय उत्पाद सढुलक से आठ पैसे ,सिमा शुल्क से चार पैसे और गैर ऋण पूंजी प्राप्तियों से तीनं पैसे मिलेंगे सार्वजिनक व्यय के प्रत्येक रूपये में सबसे अधिक 23 पैसे करों और शुल्क में राज्यों के हिस्से के तौर पर उन्हें हस्तांतरित होगा ब्याज भुगतान पर 18 पैसे , रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन पर 9 पैसे खर्च होंगे केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओ पर 13 पैसे खर्च होते है ।
जबकि केन्र्दीय प्रयोजित योजनाओ पर 9 पैसे खर्च होंगे वित्त आयोग की सिफारिशों पर हस्तांतरण पर सात पैसे खर्च होंगे सब्सिडी की मद में आठ पैसे जायेंगे जबकि पेंशन पर पांच पैसे का खर्च होगा आठ पैसे सरकार दूसरी मदों पर खर्च करेगी।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2X2z7QX
क्या आप जानते है भारतीय सरकार टैक्स में कितने रूपये कमाती है और कितना कहाँ खर्च करती है ?
Reviewed by N
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: