प्रकृति बहुत व सुंदर और अद्भुत है उसके रंग निराले हैं।
कभी-कभी प्रकृति ऐसे दृश्य सहयोग हो या घटनाओं का निर्माण करती है जो हमें हैरत में डाल देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं क्या वास्तव में यह सपना है या कोई वास्तव में आज हमको प्रकृति द्वारा कुछ निर्मित ऐसे घटनाओं का और दृश्य को दिखाने जा रहे हैं जो आपको वाकई हैरत कर देंगे लेकिन सच्चाई यह है कि यह घटना है वास्तविक है प्रकृति ने इसका उत्पन्न किया है।
1अरीजोंन की लहर: अरीजोंन की लहर जिसको वेब ऑफ ओरिजिन के नाम से जाना भी जाता है अमेरिका के उत्तरी हिस्से में परिया घाटी में स्थित है यह जगह संदूरी चट्टानों से घिरी हुई है चट्टानों का संदूर बलुआ पत्थर भी कहा जाता है यह जगह फोटोग्राफ और पर्यटकों की पसंदीदा जगह है।
2 वाढू के झिलमिलाते किनारे :मालदीव्ससमुद्र के किनारों पर कांटों की रोशनी जगमगाने का दृश्य मालदीव में देखने को मिलता है लहरे जैविक रोशनी असल समुद्री जीवन द्वारा पैदा की जाती है इस दृश्य से यह जगह धरती पर स्वर्ग सी लगती है रात को यह जगह दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह लगती है।
3 मास्को के ऊपर प्रकाश स्तम्भों बनाना: यह दृश्य तब बनता है जब आकाश में बर्फ के क्रिस्टल पर रोशनी पड़ती है यह रोशनी सूरज ,चंद्रमा और कहीं से भी आ सकती है बर्फ के क्रिस्टल पर जब रोशनी पड़ती है तो क्रिस्टल आकाश में अलग-अलग दो कलाकृतियां बनाते हैं।
4 मेक्सिको में भूमिगत प्राकृतिक फव्वारा :मेक्सिको में ऐसी दृश्य देखने को मिलते है जिनपर विश्वास करना कठिन है इनमे से एक यह भूमिगत फव्वारा भी है इनको सनोत्त भी कहा जाता है यह एक कुदरती गड्ढा है जो चुना पथ्हर के नीचे गिरने से भी बनता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36xMSda
धरती के ऐसी अध्भुत कलाकृतियाँ जिनकी कारगरी देख आप रह जायेंगे हैरान
Reviewed by N
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: