जीएसटी को लेकर आयी बड़ी खबर ,होगी ये चीजे सस्ती और इन चीजों के के बढ़ेंगे दाम ,यहाँ जाने पूरी जानकारी

जीएसटी काउन्सिल की शुक्रवार को गोवा में हुयी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए बैठक में होटल  इंडस्ट्री को राहत दी गयी है। 


अब लोगो का होटल में ठहरना  सस्ता हो जायेगा बैठक में सर्कार ने कैफीन वाले पेय पदार्थो पर 12 परसेंट कंपेनसेशन सेस लगा दिया इससे अब कॉफी पीना महंगा हो जाएगा काउन्सिल की 37 वि बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्ष्ता में हुयी बैठक के बाद वित्त मंत्री ने एक के बाद कई घोषणाएं की वित्त मंत्री ने बताया की 1001 रुपए से 7500 रुपए तक टैरिफ वाले रूम के किराए पर अब सिर्फ 12% टैक्स लगेगा एक हजार से कम किराये वाले कमरों को जीएसटी नहीं देना होगा। 


 वेयर हाऊसिंग सर्विस पर जीएसटी पर छूट दी गयी है वही बिस्किट पर दर्रे घटाने का प्रस्ताव ख़ारिज कर दिया गया  एरिएटेड पेय पदार्थो पर 18 फीसदी की जगह पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा सीतारमण ने कहा कि पॉलीएथिलीन थैलियों पर एक समान 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लहह नई दरें 1 अक्टूबर  से लागु हो जाएगी
 ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ रहे अर्थव्यवस्था के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए सरकार ने 13 सीटों तक के 1200 सीसी पेट्रोल वाहनों और 1500 सीसी इंजन वाले डीजल वाहनों पर सेस की दर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई। 


ऑटो इंडस्ट्री वाहनों पर लगने वाले टेक्स की दरो में कटौती की उम्मेद लगाए बैठी थी इसे पहले वित्त मंत्री ने सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं  इन घोषणाओं में कंपनियों के लिये आयकर की दर करीब 10 प्रतिशत घटाकर 25.17 प्रतिशत करना और नई विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर घटाकर 17.01 प्रतिशत करना शामिल है। 


सरकार ने ये कदम ऐसे समय उठाये हैं जब चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर छह साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




जीएसटी को लेकर आयी बड़ी खबर ,होगी ये चीजे सस्ती और इन चीजों के के बढ़ेंगे दाम ,यहाँ जाने पूरी जानकारी जीएसटी को लेकर आयी बड़ी खबर ,होगी ये चीजे सस्ती और इन चीजों के के बढ़ेंगे दाम ,यहाँ जाने पूरी जानकारी Reviewed by N on September 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.