बॉलीवुड हो या टीवी सभी एक्टर और एक्ट्रेसेज ज्यादातर लव मैरिज ही करते है लेकिन कई बार लव मैरिज होने के बावजूद भी शादिया कामयाब नहीं हो पाती है और रिश्ते में दरार पड़ जाती है।
ऐसे ही आज हम आपको उन एक्ट्रेसेज के बारे में बताते है जिनकी पहली शादी नाकामयाब रही इसलिए उन्हें दूसरी शादी का सहारा लेना पड़ा।
1 नीलिमा अजीम : नीलिमा अजीम शाहिद कपूर की माँ है उन्होंने पहले पंकज कपूर से शादी की थी लेकिन उनसे तलाक लेने के बाद नीलिमा ने राजेश खटटर से शादी की इसके बाद नीलिमा ने फ़िलहाल तीसरी शादी की है नीलिमा ने अपने बचपन के दोस्त रजा अली खान के साथ की है।
2 श्वेता तिवारी :श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है उन्होंने राजा चौधरी से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी भी है लेकिन राजा चौधरी के गुस्सैल स्वभाव की वजह से ये शादी जल्द ही टूट गयी इसके अब्द दोनों में 2012 में तलाक हो गया इसके बाद श्वेता ने अभिनव से शादी कर ली।
3 योगिता बाली :योगिता बाली ने पहली शादी किशोर कुमार से की थी वो उनकी तीसरी पत्नी थी लेकिन कुछ कारणों से ये शादी जायदा नहीं चल पायी इसके बाद योगिता ने मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली।
4 नीलम कोठारी :नीलम बॉलीवुड में की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है नीलम एक जेवेलरी डिजाइनर भी है नीलम ने लंदन के एक कारोबारी के साथ शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं टिक पायी इसके बाद उन्होंने समीर कोठारी से शादी की।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
ये एक्ट्रेस रही पहले पति से प्यार में पाने में नाकामयाब तो लेना पड़ा दूसरे आदमी का सहारा
Reviewed by N
on
September 21, 2019
Rating:
No comments: