राजस्थान सरकार ने चालानी गार्ड ले 876 नए पद निकांले की घोषणा की है जिसमे हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पद शामिल है।
यहाँ जारी एक बयान के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने चालानी गार्ड के 876 नए पद सृजन की स्वीकृति दे दी है इनमे हेड कॉन्स्टेबल के 132 और कॉन्स्टेबल 744 पद शामिल है।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विचारधीन बंदियों की अदालतों में पेशी के लिए उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगा और न्याय प्रकिर्या को गति भी मिलेगी।
आपको बता दे की केदियो को कोर्ट में पेशी पर लाने ले जाने के लिए चालानी गार्ड को तैनात किया जाता है।
राजस्थान में चालानी गार्ड की संख्या काफी कम है जबकि कैदी क्षमता से ज्यादा है चालानी गार्ड की कमी के कारन कई बार केदियो को समय पर कोर्ट में पेशी पर नहीं ले जा पते इससे केसो के निस्तारण में भी देरी हो जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
राजस्थान में निकली बंम्पर भर्ती, सीएम आशिक गहलोत का बड़ा फैसला
Reviewed by N
on
September 26, 2019
Rating:
No comments: