बॉलीवुड में नोकझोक तो चलती रहती है और ये कई बरसो से चली आ रही है ऐसा ही कुछ हुआ दिव्या भारती जब आमिर ने अपनी इस हरकत से दिव्या का दिल तोड़ दिया।
बॉलीवुड में 90 के दशक की खूबसूरती एक्ट्रेस दिव्या भारती काफी जानी मानी एक्ट्रेस थी अपनी खूबसूरती से साथ साथ काफी मासूम थी।
ये एक्ट्रेस उस दशक के सबसे उभरती हुई एक्ट्रेस थी लेकिन एक बार ऐसी घटना हुई जिसे दिव्या का दिल टूट गया और ये सभी आमिर खान की वजह से हुआ था।
आपको बता दे की एक बार लन्दन में दिव्या को आमिर के साथ कई सॉन्ग्स पर परफॉर्म करना था लेकिन स्टेज पर दिव्या अपने स्टेप भूल गयी उस समय भी आमिर अपने तेवर के लिए जाने जाते उन्होंने ये देखने के बाद आमिर ने दिव्या की गलती पर गुस्से में बैकस्टेज आने के बाद दिव्या को बुरा भला कहा और कभी साथ में डांस करने के लिए मना कर दिया।
इस घटना में दिव्या का दिल तोड़ दिया और वो फूट फूट का रोने लगी और फिर आमिर ने दिव्या की जगह जूही चावला के साथ डांस किया इस बात से दिव्या और नाराज हो गयी और रोने लगी।
तभी सलमान वहा पहुंचे सलमान भी वहा अपने परफॉरमेंस देने आये थे उन्होंने दिव्या का शांत कराया उसके बाद आमिर ने दिव्या को कई फिल्मो से रिजेक्ट करके जूही को चुना।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
मासूम सी दिव्या भारती को फोट-फुट कर रोने के लिए मजबूर कर चूका है ये अभिनेता !!
Reviewed by N
on
September 19, 2019
Rating:
No comments: