'धूम'फिल्म से तहलका मचाने वाली ये एक्ट्रेस अब जी रही है ऐसी जिंदगी ,नहीं है कही अता -पता

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम तो सब कमाते है लेकिन उस नाम को कायम रखना हर किसी के बस में नहीं है। 


बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे रहे है जो जिनके किरयर की शुरुआत तो तगड़ी रही लेकिन बाद में वो अपने कामयाबी को संभाल नहीं पाए। 


आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिनकी शुरुआत तो काफी तगड़ी थी लेकिन फ़िलहाल वो गुमनामी की जिंदगी जी रही है हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन की रिमी सेन ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है उनकी ज्यादातर फिल्मे हिट रही है। 


उन्होंने  हंगामा,दीवाने हुए पागल,गोलमाल, धूम,गरम मसाला और फिर हेराफेरी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। 


रिमी सेन  ने जितनी भी फिल्मो में काम किया है उनमे ज्यादातर दो हीरोज के साथ ही उन्हें देखा गया है लेकिन आजकल रिमी फ़िल्मी दुनिया से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही है। 


उनका कोई अता पता नहीं है लेकिन एक समय था जब उनकी फिल्मो का जादू दर्शको के सर चढ़कर बोलता था। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




'धूम'फिल्म से तहलका मचाने वाली ये एक्ट्रेस अब जी रही है ऐसी जिंदगी ,नहीं है कही अता -पता 'धूम'फिल्म से तहलका मचाने वाली ये एक्ट्रेस अब जी रही है ऐसी जिंदगी ,नहीं है कही अता -पता Reviewed by N on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.