जया बच्चन ने इस तरह से छुड़ाया था अपनी सौतन रेखा के चंगुल से अपने पति को ,जानके हो गया था पूरा देश अचम्भित
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का कद सबसे ऊँचा है उन्हें सदी का महनाय कहा जाता है लेकिन एक समय था जब अमिताभ बच्चन शादी शुदा होने के बावजूद रेखा की अदाओ के दीवाने हो गए थे।
उन दिनों जहा देखो वहाँ उनकी लव स्टोरी के चर्चे थे शादी के बाद अमिताभ रेखा के साथ अपने पीरा को निभाना चाहते थे लेकिन उस समय जाया बच्चन ने बड़े सब्र के साथ अपने रिश्ते को संभाला वो अपने घर परिवार को बचाने की कोशिश में लगी हुयी थी यकीन ऐसा क्या हुआ की अमिताभ रेखा से हमेषा के लिए दूर हो गए अमिताभ और रेखा के बीच लव ट्राएंगल था।
ये बात उस समय की है जब अमिताभ और रेखा के लव के किस्से पुरे बॉलीवुड में जोरो- शोरो से चल रहे थे जय ने रेखा को कुछ भी कहने से अच्छा उन्हें डिनर पर इन्वाइट किया लेकिन जय के एक डिनर ने रेखा को अमिताभ से हमेशा के लिए दूर कर दिया 1977 में का वो दौर था जब रेखा मांग में सिंदूर लगाए और माँ बनने की खबरों को लेकर मीडिया में चढ्क का विषय बनी हुयी थी और अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते को पुरे जमाने के सामने लेन की कोशिश कर रही थी।
वही दूसरी तरफ जाया जी एक अच्छी पत्नी होने के नाते अपने ेबच्चे और परिवार को संभाल रही थी और वो इस तरह की कब्रों को इग्नोर कर रही थी एक दिन ऐसा हुआ की अमिताभ फिल्म की शूटिंग करने मुंबईआ से बाहर गए हुए थे तो जया को एक मौका मिला रेखा से बात करने का जया ने मौका देखकर रेखा को डिन्नर पर इन्वाइट किया।
जया ने रेखा को डिनर पर बुलाने के लिए फोन किया लेकिन रेखा ने काफी हिचकिचाहट के साथ फोन रिसीव किया फोन रिसीव करते वक्त रेखा के मन में ये ही विचार चल रहा था की जया ने उन्हें भला बुरा कहने के लिए फोन किया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जया ने बड़ी ही सादगी के साथ रेखा को डिनर पर बुलाया रेखा ने जया के इनविटेशन स्वीकार किया लेकिन उन्होंने सोचा की जया कही घर बुलाकर उनकी बेइज्जती न कर दे लेकिन जब रेखा जया के घर पहुंची तो जया ने उनका शानदार स्वागत किया उनसे ढेर साडी बाते की बातो के बीच अमित जी को दोनों ने ही नहीं आने दिया डिनर के बाद जया ने रेखा को अपना घर दिखाया।
जब रेखा लौटने लगी तो जया जी उन्हें बाहर छोड़ने के लिए आयी यही वो पल था जब सब कुछ बदल गया जया ने दरवाजे पर रेखा को बड़े ही प्यार से छोड़ा और कहा , ‘चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी’ ये सुनकर रेखा सन्न रह गयी और उस समय वो कुछ ना कह सकी जया और रेखा के साथ डिनर करने की खबर अगले दिन मीडिया की सुर्खियां बना इस डिनर के बाद एकाएक अमिताभ की जिंदगी काफी बदल गई उन्होंने रेखा से दूरी बना ली क्योंकि उन्हें पता चल चुका था कि जया उनके और रेखा के बारे में जान गई हैं लेकिन परिवार की खातिर वो मुंह नहीं खोलेंगी इस तरह से जया ने अपने प्रियवर को टूटने से बचा लिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
जया बच्चन ने इस तरह से छुड़ाया था अपनी सौतन रेखा के चंगुल से अपने पति को ,जानके हो गया था पूरा देश अचम्भित
Reviewed by N
on
September 15, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 15, 2019
Rating:






No comments: