होटल के कमरे में छिपे कैमरे की तलाश करे इस आसान से तरिके से

भारत के छोटे शहरो से अक्सर ऐसे में मामले सामने आते है जहा होटल के कमरे में कैमरे छुपे हुए होते है जो किसी का भी भविष्य भी खराब कर सकता है। 


ये बात सोचकर ही डर लगता है की आप किसी होटल के कमरे में अपने साथी साथ है और कोई तीसरा छुपकर आपकी सारी बाते सुन रहा है मौजूदा समय में पॉर्न साम्रगी का एक बड़ा हिस्सा यहीं से प्रोड्यूस किया जा रहा है। 


चाहे वह ट्रायल रूम हों या होटल का कमरा हर जगह से ऐसी शिकायतें आते रहती हैं ऐसा ही एक अमला तब आया अजब उत्तराखंड घूमने गए एक नव विवाहित  जोड़े को होटल के कमरे की छत पर लगे पंखे में एक कैमरा छुपा मिला था ऐसे में ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि किसी होटल में चेक-इन करने के बाद उस कमरे की अच्छे से पड़ताल कर लें। 


आज हम आपको कैमरे और रिकॉर्डिंग उपकरण्ड खोजने की कुश ट्रिक्स बताते है। 


1 अक्सर कैमरा पंखे ,प्लग इन ,लाइट ,किताबे या मैगजीन ,डीवीडी केस ,शेल्फ ,लेपटॉप ,कम्प्यूटर, लेम्प ,दीवारों के सॉकिट ,मिरर ,बाथरूम आदि में छुपे होते है तो सबसे पहले इन सभी जगहों को 10 मिनट के अच्छे से चेक कर ले। 


2 कमरे में लगे मिरर पर अपनी नाख़ून  को रखकर देखे क्या आपकी अंगुली की परछाई के बीच में जगह है अगर आपकी अंगुली के नाखून और उसकी परछाई के बीच में कोई जगह नहीं दिखती तो शीशे के दूसरी तरफ कैमरा हो सकता है। 


3 फ्लैशलाइट रिफ्लिक्शन का इस्तेमाल करें जब कैमरे की सारी लाइटे बंद हो जाये तो एक फलेश लाईट को पुरे कमरे में घुमाये शायद आपको  कैमरे का रिफ्लेक्शन या प्रतिबिंब दिख जाए। 


4 छिपे कैमरे को ढूंढने वाला या इलेक्ट्रो मैगनेटिक लाइट को खोजने वाला एक ऐप डाउनलोड करें यह कैमरे कि फ्रीक्वेंसी का पता लगा सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




होटल के कमरे में छिपे कैमरे की तलाश करे इस आसान से तरिके से होटल के कमरे में छिपे कैमरे की तलाश करे इस आसान से तरिके से Reviewed by N on September 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.