टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अलग ही पहचान बनाई है।
टीवी सीरियल्स में पक्की दोस्ती के बारे में तो आप देखते ही है लेकिन आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो असल जिंदगी में एक दूसरे की पक्की दोस्त है।
1 जन्नत जुबैर रहमानी और अलीशा पंवार:जन्नत जुब्बेर ने टीवी की उन एक्ट्रेस में है जो बहुत कम उम्र में ही टीवी जगत में अच्छा खासा नाम कमा लिया है व्ही अलीशा भी काफी फेमस है जन्नत और अलीशा की दोस्ती भी बहुत पक्की है।
2 सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी :टीवी के पॉपुलर शो नागिन 3 में नागिन का रोल करने वाली सुरभि और अनीता एक दूसरे की पक्की दोस्त है वो एक दूसरे के साथ कई बार नजर आती है।
3 मौनी रॉय और संजीदा शेख : मोनी रॉय टीवी की फेमस एक्ट्रेस में से एक है वहीं संजीदा शेख भी पंजाबी फिल्मो में नजर आ चुकी है मोनी और संजीदा दोनों एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त है और अक्सर एक साथ नजर आती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
टीवी की ये एक्ट्रेस है एक दूसरे की पक्की दोस्त , दे सकती है एक दूसरे के लिए जान भी
Reviewed by N
on
September 16, 2019
Rating:
No comments: