ये है देश का पहला आम आदमी जिसको हेलमेट नहीं पहनने पर नहीं लगता जुर्माना ,कारन जानके उड़ जायेंगे होश

1 सितम्बर से पुरे देश में नए ट्रेफिक नियम लागु हो गए है देश के पुरे राज्यों में इस सख्ती से लागु किया गया है। 


इस नए यातायात नियम की वजह से जहाँ एक तरफ लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही गुजरात में एक ऐसा आदमी है जो  बिना हेलमेट के बाइक चलाता है और पुलिस इसका कोई चालान नहीं करती है। 


दरअसल ये मामला गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोड़ोली इलाके का है जहाँ रहने  वाले जाकिर मेमन के सिर का साइज इतना बड़ा है की उसके साइज का हेलमेट बाजार में उपलब्ध नहीं है। 


जब पुलिस ने बिना गाडी चलाते हुए जाकिर को रोका और जुर्माना भरने को कहा तो उसने अपनी समस्या बताई जाकिर की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। 


हालाँकि जाकिर के पास गाडी से संबंधित सभी कागत मौजूद थे लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना था जाकिर ने पुलिस को बताया की वः कोई हेलमेट नहीं पहन सकता क्योंकि कोई भी हेलमेट इसके सिर में एडजस्ट नहीं होता। 


बाजार में उपलब्ध सभी हेलमेट उसके सिर के साइज से कही  ज्यादा छोटे है अपनी सफाई देते हुए जाकिर ने पुलिस को बताया की वः कानून का सम्मान करने वाला शख्स है ोे हेलमेट पहनना भी चाहता है लेकिन वह  मजबूर है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



ये है देश का पहला आम आदमी जिसको हेलमेट नहीं पहनने पर नहीं लगता जुर्माना ,कारन जानके उड़ जायेंगे होश ये है देश का पहला आम आदमी जिसको हेलमेट नहीं पहनने पर नहीं लगता जुर्माना ,कारन जानके उड़ जायेंगे होश Reviewed by N on September 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.