कौन बनेगा करोडपति की एक कंटेस्टेंट की दर्दभरी कहानी सुनकर रो पड़े अमिताभ बच्चन ,यहाँ जाने उस बेबस माँ की कहानी
कौन बनेगा करोडपति सीजन 11 के अमिताभ बच्चन के सामने जल्द ही कंटेस्टेंट अर्पिता यादब हॉट सीट पर बैठने वाली है।
फासटेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देकर अर्पिता हॉट सीट पर पहुंचेंगी अर्पिता यादव जितनी आम लग रही थी उनकी लाइफ उतनी ही उलझी हुयी है केबीसी में अर्पिता की लाइफ की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन की आँखों में आंसू आ गए कौन बनेगा करोड़पति की कंटेस्टेंट अर्पिता यादव पेशे से दिव्यांग बच्चों की टीचर हैं अर्पिता जयपुर से है उन्होंने केबीसी में अमिताभ को बताया की आज में जो भी हु अपने गुरु और अपने बेटे की वजह से हु।
लेकिन जब मुझे बेटा हुआ था तो मुझे लगा ये क्या हो गया है मेरा सबसे पहला रिएक्शन यही था की ये क्या क्यों है ?मेने तो भगवान स ऑय नहीं माँगा था अमिताभ बच्चन भी उसकी बात सुनकर काफी शॉक्ड रह गए की एक माँ ऐसा कैसे कह सकती है फिर आगे अर्पिता यादव इस बात का भी जवाब देती हैं कि आखिर बेटे के जन्म पर उनका ऐसा रिएक्शन क्यों था।
केबीसी-11 कंटेस्टेंट बताती हैं, 'मेरा बेटा निर्भय नॉर्मल नहीं था उसे देखने के बाद मेने यही कहा था की मेने ये तो नहीं माँगा था बेटे को देखने के बाद खुद से, भगवान से और सोसाइटी के हर शख्स पर मुझे सिर्फ गुस्सा था एक ही सवाल बार-बार जहन में आ रहा था कि आखिरी मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ? मेरा बेटा निर्भय दिव्यांग था और उसकी बीमारी का कोई इलाज नहीं था।
अर्पिता यादव की बात सुनकर कौन बनेगा करोडपति में सबकी आंखे नम हो जाती है अर्पिता ने आगे बतया की उसकी जिंदगी काफी कम है मेडिकल के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा वो 20 साल जी पाएगा और एक मां होते हुए ये बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल है मैंने हार नहीं मानी है उसके लिए सबसे लड़ रही हूं और आज मेरा बेटा मेरा गुरूर है कौन बेंगा करोडपति में अर्पिता यादव की ये स्टोरी सुनकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
कौन बनेगा करोडपति की एक कंटेस्टेंट की दर्दभरी कहानी सुनकर रो पड़े अमिताभ बच्चन ,यहाँ जाने उस बेबस माँ की कहानी
Reviewed by N
on
September 03, 2019
Rating:

No comments: