कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाले रानू मंडल आज बड़ी स्टार बन गयी है।
हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना भी गवाया है उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म के दो गाने गए लिए अब रानू मंडल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किये।
रानू ने हिमेश रेशमिया के साथ गाये गानों का भी जिक्र किया बातचीत के दौरान रानू मंडल ने बताया की मेरे जीवन की कहने काफी लम्बी है।
इस पर फिल्म भी बन सकती है और ये फिल्म काफी खास होगी में पांच से छह गाने रिकॉर्ड कर चुकी है बार -बार हवाई जहाज से मेरे घर से मुंबई आना कठिन है, इसलिए मैं मुंबई में अपना घर लेना चाहती हूं।
में मुंबई में ही रहना चाहती हु रानू मंडल ने बताया की में फुटपाथ पर पैदा नहीं हुयी में अच्छे घर से हु लेकिन मेरे माता -पिता से छह महीने में ही अलग हो गयी थी दादी ने पला पोसा था मुझे भगवान पर हमेशा से भरोसा था और भगवान ने मेरी सुन ली अब मुझे मुंबई में एक चाहिए बस ये ही मेरी ख्वाहिस है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
OMG :फेमस होते ही बदल गयी रानू मंडल , मन में पाल लिया इतना बड़ा सपना
Reviewed by N
on
September 03, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 03, 2019
Rating:





No comments: