कभी पाकिस्तान की इस गलती की सजा देने के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हो गए थे आमदा ,दे दी थी पाकिस्तान को तगड़ी चेतावनी

ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने गुरुवार को अपने संस्मरण का विमोचन किया जिसमे उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को संत पुरुष  बताया है। 


 कैमरन ने कहा है की सिंह ने उन्हें बताया था की अगर मुंबई की तरह दूसरा आतंकवादी हमला हुआ तो पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य करवाई की जाएगी कैमरन ने  ‘फॉर द रिकॉर्ड’ में अपने 52 वर्ष के निजी एवं व्यावसायिक जीवन के घटनाक्रम को लिपिबद्ध किया है और इसमें 2010 से 2016 के बीच का विशेष तौर पर जिक्र है। 


जब वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे इस दौरान उन्हें सिंह के साथ ही नहीं मोदी के साथ भी अच्छे रिश्ते रहे कैमरन ने कहा पीएम मनमोहन सिंह के साथ मेरे रिश्ते अच्छे रहे है वह  संत पुरुष है लेकिन भारत के खतरों के प्रति वह कड़ा रुख भी रखते थे। 


 भारत के एक यात्रा के दौरान उन्होंने मुझसे कहा की मुंबई में 2008 आतंकवादी हमले की तरह कोई दूसरा आतंकवादी हमला होता है तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य करवाई करनी होगी। 


 उन्होंने कहा, 'भारत के संदर्भ में मैंने कहा था कि हमें आधुनिक सहभागिता की जरूरत है न कि औपनिवेशिक अपराध की भावना के साथ यह सहभागिता दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ हो ब्रिटेन के कई सफल व्यवसायी और सांस्कृतिक हस्तिया भारीतय मूल के रहे है और इस प्रयास में वो काफी सहायक भी साबित हुए है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



कभी पाकिस्तान की इस गलती की सजा देने के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हो गए थे आमदा ,दे दी थी पाकिस्तान को तगड़ी चेतावनी कभी पाकिस्तान की इस गलती की सजा देने के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हो गए थे आमदा ,दे दी थी पाकिस्तान को तगड़ी चेतावनी Reviewed by N on September 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.