1 सितम्बर से पुरे देश में ट्रेफिक के नए नियम लागु हो गए है इन नियमि के अनुसार जुरमाना दोगुना कर दिया गया है।
ट्रेफिक का जुर्माना बढ़ाने के पीछे सरकार की मंशा नागरिको को सावधान करने की है लेकिन सरकार के ये नियम अखिलेश यादव को पसंद नहीं आये उन्होंने ट्रेफिल्क नियमो को लेकर आड़े हाथो ले लिए उन्होंने कहा की देश की गाड़ी सस्ते के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे है जिन्हे अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया।
सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करने वाले ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं है अब जनता इसके चालान कटेगी स्पा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की भाप लोकतंत्र में भी पैदा करके सत्ता में बने रहना चाहती है समाज में दूरी पैदा करना और नफरत फैलाना भाजपा का एजेंडा है।
इन्ही के बल पर वह अपनी सत्ता केंद्रित कर राजनीती करती है इससे उन सभी को सावधान रहना चाहिए जो संविधान, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्म निरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध हैं अखिलेश ने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय में आये सेंकडो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा की बीजेपी आरएसएस से निर्देशित होती है जिसकी पूरी विचारधारा समाज को बांटने वाली है भाजपा-आरएसएस ने मिलकर देश की राजनीति को प्रदूषित किया है ये लोकतंत्र के खतरे की घंटी है उन्होंने कहा की बीजेपी राज में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत चिंताजनक है प्रदेश में निर्दोष को झूठे आरोपों में फसाया जा रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
ट्रेफिक नए रूल्स नहीं आये अखिलेश यादव को पसंद ,इस तरह सुनाई सरकार को खरी खोटी
Reviewed by N
on
September 07, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 07, 2019
Rating:





No comments: