देश में बीते 1 सितम्बर से नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया गया है इसके साथ देश भर में ट्रेफिक नियमो का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
आरटीओ कार्यालयों से लेकर ट्रेफिक पुलिस के दफ्तरों तक लोग भारी संख्या में ड्राइविंग और वाहन संबंधी दस्तावेजों को दुरुस्त कराने में व्यस्त है वही ट्रेफिक पुलिस डिपार्टमेंट सड़कों पर लगे हुए CCTV कैमरों के आधार पर E-Challan काट रही हैतो कही अपने भी किसी ट्रेफिक नियम का उललंघन तो नहीं किया है।
यदि ऐसा है तो आप खुद ऑनलाइन अपने स्टेटस जाँच कर सकते है आइये जानते है इसकी सारी प्रक्रिया के बारे में।
1: E-Challan की जांच के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल ट्रैफिक/ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट सॉल्यूशन वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा , इसके बाद आप वेबसाइट के दाहिने तरफ दिए गए ‘चेक चालान स्टेट्स’ पर क्लिक करें।
2 : ये आपको दूसरे पेज पर लेकर जाएगा जहां पर आपको अपने चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर को दर्ज करना होगा, इन विवरणों को दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए कैपचा कोड को दर्ज करें और ‘चेक चालान स्टेट्स’ पर क्लिक करें।
4 : यदि आपका चालान वैध्य है तो आपको डिस्प्ले पर चालान और पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
कैमरे की नजर में आके कही आपका तो नहीं कट गया चालान ,ऐसे करे ऑनलाइन चेक
Reviewed by N
on
September 28, 2019
Rating:
No comments: